33 Years Of Shah Rukh Khan: ग्लोबल आइकॉन, सुपरस्टार, और किंग ऑफ बॉलीवुड, कहना होगा कि शाहरुख़ खान की कहानी खुद किसी फिल्म से कम नहीं रही. जुनून, मेहनत और एक अलग ही जादू से भरी इस सफर में उन्होंने एक-एक किरदार के साथ इतिहास रचा है. 33 सालों में उन्होंने सिर्फ फिल्मों की लिस्ट नहीं बनाई, बल्कि एक दौर खड़ा कर दिया और हर गहरी नज़र, हर डायलॉग, हर अंदाज़ से उन्होंने पीढ़ियों के दिल जीते. 90 के दशक में एक नए चेहरे के तौर पर आए शाहरुख़ खान ने हीरो का मतलब ही बदल दिया था. आज 2020 के दशक में वो एक ग्लोबल फिनोमेनन बन चुके हैं, जिनकी मौजूदगी पूरी दुनिया महसूस करती है. उनकी पहचान सिर्फ सुपरस्टार के तौर पर नहीं, बल्कि उन किरदारों से बनी है जो दिलों में बस गए, चाहे वो रूमानी हो, टूटे हुए, कमज़ोर, मज़ेदार या फिर बिल्कुल जुनूनी. तस्वीरों के जरिए देखें-
26 June, 2025 12:18 | Ujwala Dharpawar