जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर, अहिंसा के अवतार भगवान श्री महावीर स्वामी के 2623वें जन्म कल्याणक के अवसर पर रविवार को यह रैली निकाली गई थी.
भाजपा नेता संदीप नाईक ने सोशल मीडिया पर रैली की तस्वीरें पोस्ट की थी.
संदीप नाईक ने तस्वीरों के साथ लिखा था, `श्री जैन श्वे. मू. संघ, वाशी जैन नवयुवक मंडल के पावन प्रेरणा से श्री सकल जैन संघ वाशी द्वारा भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य रथयात्रा में शिरकत की एवं आर्शीवाद लिए.`
तस्वीरों को जरिए आपको पता चल गया होगा कि वाशी में भगवान महावीर स्वामी का 2623वां जन्म कल्याणक महोत्सव गाजे बाजे के साथ मनाया गया.
रैली में भगवान महावीर के कई अनुयाई भी शामिल होते दिखाई दिए.
महावीर का जन्म लगभग 2500 वर्ष पूर्व भारत में हुआ था. उनके पिता का नाम सिद्धार्थ था, जो इक्ष्वाकु वंश के राजा थे.
महावीर ने अपने उपदेशों के माध्यम से समाज में शांति और समृद्धि के मार्ग की दिशा में महत्त्वपूर्ण संदेश दिए.
महावीर की जयंती का त्योहार हर साल विशेष उत्साह और उत्सव के साथ मनाया जाता है. इस दिन लोग उनके उपदेशों को याद करते हैं.
ADVERTISEMENT