इस दौरान प्रियंका गांधी ने लोगों से लोकसभा चुनाव में सोच समझकर वोट करने की अपील की है.
प्रियंका गांधी वाड्रा सभा के दौरान बताया कि कांग्रेस पार्टी ने आदिवासी समाज के विकास के लिए लगातार काम किया है. प्रधानमंत्री इंदिराजी गांधी ने आदिवासी समुदाय को जल, जंगल और जमीन का अधिकार दिया.`
उन्होंने कहा कि `कांग्रेस सरकार पेसा एक्ट लेकर आई तो राजीव गांधी ने पंचायत राज एक्ट लाकर सत्ता दी, लेकिन बीजेपी की विचारधारा इसके उलट है. बीजेपी आदिवासी संस्कृति को बदलने की कोशिश कर रही है. आदिवासियों की जमीन उद्योगपतियों को दी जा रही है.`
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि कल नंदुरबार की सभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं शबरी का पुजारी हूं लेकिन शबरी का सम्मान करने वाले श्री राम कहां हैं. शबरी का अपमान हो रहा है? मोदी चुप रहे. जब मणिपुर में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा था, महिला खिलाड़ी न्याय मांग रही थीं तब मोदी कहां थे? कहां भगवान श्री राम और सबरीमाता और कहां नरेंद्र मोदी. जब उन्नाव की उनकी बहन और इस देश की कई महिलाओं पर अत्याचार हो रहा था, तब मोदी ने उनकी मदद नहीं की, इस ओर देखा तक नहीं. महिलाओं पर अत्याचार करने वालों के बच्चों को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया.`
प्रियंका गांधी ने कहा, `हमें बताएं कि नरेंद्र मोदी ने 10 साल में लोगों के लिए क्या किया है, किसान संकट में हैं, खेती करना मुश्किल हो गया है. मोदी विदेश से काला धन लाएंगे और वह हर किसी को 15 लाख देंगे, इसके साथ मोदी जी ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ नौकरियां देते हैं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.`
प्रियंका ने बताया कि `मोदी की राजनीति सिर्फ सत्ता के लिए है, जनसेवा के लिए नहीं.`
इस बैठक के प्रभारी रमेश चेन्निथला, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीम खान, पूर्व मंत्री के, सी, पाडवी, ए. शिरीष नाइक, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन नाना गावंडे आदि उपस्थित थे.
ADVERTISEMENT