शिवसेना (UTB) नेता आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.
आदित्य ठाकरे ने X पर लिखा, `मैंने दाऊदी बोहरा समुदाय के 53वें दाई परमपावन डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब से उनका आशीर्वाद लिया. उन्हें ईद और गुड़ी पाड़वा की शुभकामनाएं देने के लिए मुलाकात की.`
ठाकरे ने हुसेन बुरहानुद्दीन, अब्दुलकादिर नुरुद्दीन से भी मुलाकात कर बातचीत की.
आदित्य ठाकरे के साथ इस दौरान मुंबई ईशान्य के पूर्व सांसद संजय दिना पाटील भी मौजूद नजर आए.
उत्तर पश्चिम की सीट से अमोल कीर्तिकर को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. वह भी इस दौरान दिखाई दिए.
आपको बता दें, महाविकास अघाड़ी (MVA) की तरफ से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीटों का बंटवारा हो गया है.
उद्धव ठाकरे की पार्टी 21 सीटों पर लड़ेगी, जबकि कांग्रेस 17 सीट और शरद पवार की एनसीपी 10 सीटें पर चुनाव लड़ेगी. सीटों की अधिकृत घोषणा से पहले मीडिया में लगातार खबरें आ रही थी कि कांग्रेस और उद्धव में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. लेकिन अब लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीटों का बंटवारा हो गया है.
ADVERTISEMENT