Mehndi Artist:@bhavna_mehandi @pinkymehndiart
सवाल: आपने अपने करियर की शुरुआत कैसे की?
जवाब: मेहंदी में करियर करने के बारे में कभी सोचा नहीं था. हमने अभी नहीं सोचा था कि हम प्रोफेशनल आर्टिस्ट के तौर पर काम करूंगी. मैं एक राजस्थानी परिवार में जन्मी हूं. हम बहने एक दूसरे के हाथों में मेहंदी लगाया करती थी. इसके बाद हमने धीरे-धीरे हमने रिश्तेदार, दोस्त, घर के आसपास की महिलाओं को मेहंदी लगाना शुरू किया. धीरे-धीरे माउथ पब्लिसिटी के जरिए हमारी कला लोगों तक पहुंचते रहा और हमें काम मिलता रहा. इसके बाद हम प्रोफेशनल लेवल पर काम करना शुरू किया.
सवाल: किसी के हाथों में मेहंदी का डिझाइन निकलने से पहले आप किसी तरह की तैयारी करती हैं?
जवाब: अगर कोई महिला हमारे पास मेहंदी निकालने आती है तो हम पहले उनकी चॉइस जानने को कोशिश करते हैं. उन्हें अपने हाथों में किस तरह की मेहंदी की डिजाइन चाहिए. इसके बाद हम हमारी तरफ से बेस्ट क्रिएशन देने की कोशिश करते है. इसके बाद आपसी बातचीत से मेहंदी की डिजाइन फाइनल करते है. इसके साथ ही हम मारी डिजाइन के लेआउट दिखाते है. इसके बाद हम उन्हें मेहंदी के ऑप्शन देते है. कस्टमर के हिसाब से मेहंदी की डिजाइन फाइनल करते है. इस दौरान हम उनकी चॉइस और हमारी क्रिएटिविटी का हम एक लेआउट बनाते है. उसी के हिसाब से कस्टमर के हाथों में मेहंदी लगाते हैं.
सवाल: अब तक आपने कितने सेलेब्स के हाथों में मेहंदी लगाई है?
जवाब: हम ने अब तक कई सेलेब्स की हाथों में मेहंदी लगाई है. हमने मौनी रॉय, रेमो डिसूजा की वाइफ लिजेल डिसूजा की हाथों में मेहंदी लगाई है. क्रिकेटर सूर्य कुमार, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की वाइफ धनश्री वर्मा (Dhan Shree Verma) जैसे कई सितारों के हाथों में हमने मेहंदी लगाई है. टीवी और क्रिकेट के अलावा बॉलीवुड के कई सेलेब्स के हाथों में हमने मेहंदी लगाई हैं. इसकी गिनती नहीं की जा सकती कि हमने कितने सेलेब्स को मेहंदी लगाई है.
सवाल: सोशल मीडिया पर मेहंदी की डिजाइन पोस्ट करना और वीडियो बनाना आपने कैसे सीखा, इसमें किसी ने आपको मदद की है क्या?
जवाब: मैं आपको बता दूं आज मेहंदी आर्टिस्ट के तौर पर मुझे को फेम मिला है. इसके पीछे मेरी अकेली की मेहनत नहीं है. इसमें मेरे बहन पिंकी देवरा (Pinky Deora) का भी हाथ हैं. लोग हमने पिंकी और भावना के तौर पर जानते है. हम दोनों की जोड़ी मुंबई के टॉप मेहंदी आर्टिस्ट में लिया जाता है. मैंने अपने करियर में जो भी सीखा है. जैसे कि सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करना है? पोस्ट एडिटिंग करना है? मैंने यह सभी मेरी बहन पिंकी से सीखा है. सोशल मीडिया पर अगर आप कुछ पोस्ट करते हो उसके लिए भी क्रिएटिव होना जरूरी है. हमारे फॉलोअर्स को ध्यान में रखते हुए अहम वीडियो पोस्ट करने की कोशिश करते हैं. हमारी कोशिश यह भी होती है कि हमारा सोशल मीडिया पोस्ट अच्छा दिखें. यह सभी की मैंने अपनी बहन से सीखा है जोकि वो खुद भी एक मेहंदी आर्टिस्ट है.
सवाल: अगर सोशल मीडिया पर आपको कोई नेगेटिव कमेंट्स करता है तो आप उसे किस तरह से जबाव देती है?
जवाब: हमने पता है कि हर जगह हमें दो तरह के लोग मिलते है. कुछ लोग नेगेटिव तो कुछ पॉजिटिव होते है. जहां पर जरुरत होता है बहुत ज्यादा हो रहा है और हमें बोलना चाहिए. वहां पर हम पॉजिटिव तरीके से उन्हें जवाब देते हैं. हमें खुशी इस बात की है कि हमें बहुत काम नेगेटिव कमेंट्स मिलते हैं.
सवाल: आप अपने बारे में कुछ बताइये?
जवाब: मेरे इंस्टाग्राम पर दो अकाउंट है. एक पर्सनल है और एक प्रोफेशनल मेहंदी आर्टिस्ट के तौर पर है. इसके बाद आप अच्छी तरह से जान जाओगे कि मैं कैसी हूं. अगर आप प्रोफेशनल तौर पर मुझे जानना चाहते होतो, या पर्सनल जानना चाहते हो तो हमारा सोशल मीडिया पेज है.
सवाल: जाते-जाते आप अपने फॉलोवर्स को क्या बनाता चाहेंगी?
जवाब: मैं हमारे फॉलोवर्स को धन्यवाद देना कहूंगी कि आप अपना कीमती समय निकल कर हमारे पेज पर आते हैं. अगर आप कुछ भी अपने जीवन में करना चाहते हो आपको हमेशा पॉजिटव सोचना चाहिए. आपको जो कुछ भी चाहिए आपको उसके पीछे लग जाना है. दुनिया की कोई ताकत आपको आपको वह हासिल करने से नहीं रोक सकता है. आपको अपने जीवन में कुछ भी चाहिए हो आपको पॉजिटव रहना है. हमें नेगेटिव नहीं सोचना है. मुझे लगता है कि आप कुछ भी करो आपको उससे कुछ न कुछ सीखने मिलता है. अगर आप कुछ भी नया करना चाहते हो किसी भी फिल्ड में बिना मेहनत के आप आगे नहीं बढ़ सकते हो. मेहनत के साथ-साथ आपको पॉजिटव रहना भी उतना ही जरूरी है.
ADVERTISEMENT