Updated on: 03 March, 2024 04:46 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के वरिष्ठ नेता शहबाज शरीफ एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए हैं. रविवार 3 मार्च 2024 को वोटिंग के बाद उन्हें प्रधानमंत्री चुन लिया गया. शहबाज शरीफ ने शनिवार को प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकन दाखिल किया था.
नवाज शरीफ (सी) शहबाज शरीफ (आर) और मरियम नवाज (एल) के साथ लाहौर में समर्थकों के साथ बात करते हैं. तस्वीर/एएफपी
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के वरिष्ठ नेता शहबाज शरीफ एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए हैं. रविवार 3 मार्च 2024 को वोटिंग के बाद उन्हें प्रधानमंत्री चुन लिया गया. शहबाज शरीफ ने शनिवार को प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकन दाखिल किया था. वोटिंग से पहले ही आंकड़े पाकिस्तान मुस्लिम लीग के पक्ष में था. शहबाज शरीफ के हाथों में एक बार फिर पाकिस्तान की डोर आ गई है. इमरान खान की पार्टी नेता उमर अयूब खान ने पीएम पद के लिए नामांकन दाखिल किया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रविवार को पीएम चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हुई. वोटिंग के दौरान शहबाज ने अपने प्रतिद्वंदी पर 100 वोटों से अधिक बढ़त हासिल की. शहबाज शरीफ को कुल 201 वोट मिले जबकि पीटीआई के उमर अयूब खान को 92 वोट मिले. पीपीपी और एमक्यूएम के साथ गठबंधन करके सरकार बनाने का फैसला किया था. शहबाज अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक पाकिस्तान के पीएम रह चुके हैं.
आपको बता दें कि 8 फरवरी को पाकिस्तान में आम चुनाव हुए थे. पीएमएल-एन को 75 सीटों पर जीत मिली थी. जेल में बंद इमरान खान की पार्टी के समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार 90 से ज्यादा सीटों पर विजयी रहे थे. शहबाज शरीफ सोमवार को प्रधानमंत्री पद के लिए शहबाज शरीफ शपथ लेंगे. आपको बता दें कि शहबाज शरीफ नवाज शरीफ की पार्टी के छोटे भाई हैं.
पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद ये फैसला सामने आया है. इस फैसले के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT