Updated on: 14 April, 2024 09:22 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
कपल ने इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दी है. यह कपल पिछले कुछ समय से लिव-इन में रह रहे थे.
पुलिस ने कहा कि `सातवीं मंजिल से कूदने के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद कपल को मृत घोषित कर दिया गया.`
Haryana Youtuber Death News: हरियाणा के झज्जर जिले में लिव-इन में रह रहे जोड़े ने एक आवासीय इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर सुसाइड कर लिया है. हरियाणा पुलिस ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि 25 वर्षीय गर्वित सिंह गैरी (Garvit Singh Garry) और 22 वर्षीय नंदिनी कश्यप झज्जर जिले में आत्महत्या कर है. कपल ने इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दी है. यह कपल पिछले कुछ समय से लिव-इन में रह रहे थे.` पुलिस ने शनिवार को आगे बताया कि मृतक गर्वित और नंदिनी यूट्यूबर थे और देहरादून के रहने वाले थे. पिछले एक महीने से बहादुरगढ़ स्थित एक इमारत में रह रहे थे. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने ये कदम क्यों उठाया.`
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पुलिस ने कहा कि `सातवीं मंजिल से कूदने के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद कपल को मृत घोषित कर दिया गया.` पुलिस ने बताया कि आगे की कार्यवाही के लिए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.` मिली जानकारी के अनुसार, यूट्यूबर गर्वित बीते तीन दिनों से देहरादून स्थित अपने अपने गांव में था. जब शुक्रवार रात उसे फोन आया तो वह तुरंत देहरादून से बहादुरगढ़ के लिए निकल गया. सुबह करीब पांच बजे गर्वित ने अपने पिता को बहादुरगढ़ पहुंचने की जानकारी दी. इसके कुछ घंटे बाद ही गर्वित की मौत की खबर उनके परिवार को मिली. गर्वित सिंह गैरी और नंदिनी कश्यप की सुसाइड की खबर परिवार को मिलने के बाद वह तुरंत बहादुरगढ़ के लिए रवाना हो गए.
View this post on Instagram
गर्वित सिंह गैरी के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्वित ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यूट्यूब पर वीडियो आदि बनाने लगा. वह पिछले काफी समय से तपोवन क्षेत्र की रहने वाली नंदिनी के साथ रहता था. नंदिनी के साथ मिलकर मेरा बेटा वीडियो बनाता था. दोनों लिव इन में रहते थे, जिसकी जानकारी दोनों के परिवार वालों को थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT