Updated on: 29 June, 2025 02:27 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. और तरह-तरह के कमेंट किए. शशि थरूर ने `concerned` शब्द की जगह गलती से `conderned` स्पेलिंग टाइप कर दी.
शशि थरूर
सांसद शशि थरूर अपनी शब्दावली के लिए जाने जाते हैं. लेकिन हाल ही में शशि थरूर ने एक पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने एक छोटी सी टाइपो कर दी थी. लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और कांग्रेस सांसद को खूब ट्रोल किया. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. और तरह-तरह के कमेंट किए. शशि थरूर ने एक अंग्रेजी शब्द की स्पेलिंग में गलती कर दी. `concerned` शब्द लिखने की जगह शशि थरूर ने गलती से `conderned` स्पेलिंग टाइप कर दी. जिसके चलते सोशल मीडिया पर लोगों ने इस अर्थहीन शब्द को लेकर भ्रम जताया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अब शशि थरूर जैसे व्यक्ति से ऐसी गलती होना दुर्लभ है. इसलिए लोगों ने भी पहले थरूर द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द की स्पेलिंग दो-तीन बार डिक्शनरी में चेक की. या फिर ऐसा कोई शब्द है भी? आखिर ऐसा कोई शब्द नहीं मिला तो यूजर्स ने थरूर से सवाल किए. इस बारे में एक यूजर ने लिखा कि - "जब शशि थरूर ऐसा कोई शब्द टाइप करते हैं, तो सबसे पहले हम यही मान लेते हैं कि ऐसा कोई शब्द होगा ही. फिर दूसरे यूजर ने मज़ाक में कहा, "सर, "क्या यह कोई नया शब्द है."
शशि थरूर: इंटरनेट का मौजूदा दौर ऐसा है कि अगर आप लिखने या बोलने में कोई गलती करते हैं, तो लोग उसे पकड़ लेते हैं. एक यूजर ने लिखा, "सर, अगर आपकी तरह कोई टाइपो गलती करता है, तो लोग सोचेंगे कि क्या यह कोई नया शब्द है." फिर दूसरे ने थरूर को चिढ़ाते हुए कहा, "ब्रेकिंग: शशि थरूर स्पेलिंग में गलतियाँ कर सकते हैं."
इससे भी आगे बढ़ते हुए एक व्यक्ति ने यह भी पूछा कि मैं थरूर-ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी कहाँ से प्राप्त कर सकता हूँ. अपने फॉलोअर्स के साथ लगातार संपर्क में रहने वाले थरूर ने अपने खास हास्य के साथ जवाब दिया कि ऐसा तब होता है जब बेचैन और लापरवाह उंगलियाँ टाइप करती हैं. शशि थरूर इस तरह के हास्य के लिए जाने जाते हैं. ऐसा पहले भी हो चुका है. उनके ट्वीट के बाद लोग उनके ट्वीट में इस्तेमाल किए गए टाइपो शब्दों का मतलब खोजते हैं. अब एक बार फिर शशि थरूर एक अंग्रेजी शब्द को लेकर चर्चा में आ गए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT