Updated on: 30 May, 2024 12:43 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
नोएडा के हाईराइज सोसाइटी में एसी ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई. ऐसी घटना होने की क्या संभावनाएं हो सकती हैं और गर्मी में हमें किन बातों का ध्यान रखना है, इस बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
प्रतिकात्मक तस्वीर
Flat caught fire due to AC explosion in noida: नोएडा के हाईराइज सोसाइटी में एसी ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई. इससे कई फ्लैट चपेट में आग गए. फिलहाल हादसे में हुए नुकसान की जानकारी नहीं है लेकिन ऐसी घटना होने की क्या संभावनाएं हो सकती हैं और गर्मी में हमें किन बातों का ध्यान रखना है, इस बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पहले भी हो चुका है हादसा
दरअसल, एसी में ब्लास्ट की कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. इस महीने की शुरुआत में ही बैंगलूरू के एक ज्वैलरी शोरूम में लगे एसी ब्लास्ट में तीन लोग घायल हो गए थे. इस हादसे से भी इलाके में दहशत फैल गई थी.
सर्विसिंग का रखें ध्यान
एसी में लीकेज के कई कारण हो सकते हैं. इसमें से एक है रेफ्रिजरेंट का लीक होना. कूलिंग के लिए एसी रेफ्रिजरेंट पर निर्भर करता है. ऐसे में एसी की सर्विसिंग का पूरा ध्यान रखना चाहिए. अगर रेफ्रिजरेंट लीक हो रहा है तो चिंगारी की वजह से एसी में धमाका हो सकता है. एसी की सही सर्विसिंग न होने से उसमें गंदगी भर जाती है और कई पार्ट खराब हो जाते हैं.
ओवहीटिंग से बचें
गंदगी भरने से एसी के कई पार्ट्स में ब्लॉक हो जाता है. इससे सिस्टम ओवरहीट हो जाता है. ओवरहीटिंग की वजह से एसी में ब्लास्ट हो जाता है. सर्विस कराते रहने से आपको यूनिट में खराबी का पता भी चलेगा. आप सर्विस के लिए एक्सपर्ट को ही बुलाना होता है.
अगर सही समय पर सर्विसिंग का ध्यान न रखा जाए तो शरीर को ठंडक देने वाला एसी जानलेवा भी साबित हो सकता है. ऐसे में मेंटेनेंस का पूरा ध्यान रखना चाहिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT