कांग्रेस ने वर्षा गायकवाड को मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट का उम्मीदवार बनाया है.
महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग के तहत मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट कांग्रेस के खाते में आई है.
कांग्रेस ने जैसे ही वर्षा गायकवाड के नाम का ऐलान किया वैसे ही उनके समर्थकों के बीच उत्साह दिखाई दिया.
वर्षा गायकवाड ने आभार व्यक्त करते हुए एक्स पर पोस्ट जारी कर कहा, `साथ लड़ेंगे, जीतेंगे... मैं पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तमाम साथियों का धन्यवाद करती हूं.`
बता दें, पिछले दिनों खबर आई थी कि सीट शेयरिंग को लेकर वर्षा गायकवाड ने नाराज है. मुंबई की साउथ सेंट्रल सीट उद्धव ठाकरे के हिस्से चली गई थी. इसके बाद अब कांग्रेस ने वर्षा गायकवाड के नारजगी को मिटाकर उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की है.
इस समय मुंबई उत्तर-मध्य सीट का प्रतिनिधित्व भारतीय जनता पार्टी की पूनम महाजन कर रही हैं.
खास बात यह है कि महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री वर्षा गायकवाड मुंबई के धारावी विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रही हैं. इस समय भी वह अपने पद पर बनी हुई है.
ADVERTISEMENT