बौद्ध विकास संगठन हर साल अंबेडकर जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं.
बौद्ध विकास संगठन के अंतर्गत 12 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के जीवन पर आधारित गायन और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
इस दौरान विजेता प्रतियोगियों को आकर्षक पुरस्कार और प्रमाण पत्र भी दिया गया.
13 अप्रैल शाम 6 बजे कक्षा 10वीं तक के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता और कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया था.
इस दौरान बढ़ चढ़कर बच्चों ने हिस्सा लिया.
14 अप्रैल को विक्रोली निवासियों के लिए होम डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया आया था.
हिस्सा लेने वाले प्रतियोगी को 2 से 3 मिनट का होम डेकोरेशन का वीडियो भेजना था. यह सभी होम डेकोरेशन डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर से प्रेरित थे.
होम डेकोरेशन प्रतियोगिता जीतने वाले विजेताओं को नकद राशि, आकर्षक पुरस्कार और प्रमाण पत्र मिला.
बौद्ध विकास संगठन की तरफ से 14 अप्रैल शाम को अंबेडकर जयंती पर जुलूस निकाला गया.
बौद्ध विकास संगठन के प्रवीण साल्वी (अध्यक्ष), दर्शन जाधव (सचिव), अंकित दुधवाड़े (कोषाध्यक्ष), अशोक निकालजे (उपाध्यक्ष), ललित पवार (उप सचिव) की उपस्थिति में इस भव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अमित दुधावड़े के अलावा बौद्ध विकास संगठन से जुड़े सभी लोगों का अहम हिस्सा रहा है.
कार्यकारी सदस्य विवेक थोराट, कुणाल शाय, संस्कार हिरे, शोभा दुधवाड़े, संगीता साल्वी, प्रज्ञा कार्डक, प्रदीप सीताराम जाधव, प्रदीप केशव जाधव, नरेंद्र हिरे, चंद्रकांत शे. मयूर थोराट भी इस दौरान दिखाई दिए.
ADVERTISEMENT