जिला प्रमुख पंकज देशमुख, वसई विधानसभा संपर्क प्रमुख जगदीश कदम के मार्गदर्शन में यह शिव बंधन बांधा गया.
उद्धव ठाकरे गुट के नेताओं ने इस सभी का दिल खोलकर स्वागत किया.
उपजिला प्रमुख जनार्दन म्हात्रे , जिला सचिव मिलिंद खानोलकर, शहर प्रमुख किरण म्हात्रे, प्रथमेश राऊत, उप शहर प्रमुख सुरेश भोगले, युवा सेना तालुका अधिकारी सुनील मिश्रा, वसई तालुका पूर्व प्रभाग दिलीप सुरवसे, शाखा प्रमुख मंगेश चव्हाण के नेतृत्व में तकरीबन 180 स्थानीय नागरिकों ने शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी की ताकत बढ़ाई हैं.
महिला अघाड़ी नायगांव शहर संगठक चरणा म्हात्रे, उप नगर संगठक रश्मी नायर, उप प्रभाग संगठक रेशमा अत्तार, प्रभाग संगठक सुलोचना मुसगे, अनुष्का भुवाद, रोहिणी क्षीरसागर भी इस दौरान इस कार्यक्रम में शामिल होती दिखाई दी.
बता दें, करीब 19 महीने पहले शिंदे समेत 39 विधायकों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी थी, जिसकी वजह से 57 साल पुरानी पार्टी शिवसेना में विभाजन हो गया था.
इसके बावजूद उद्धव ठाकरे बीजेपी के आगे नहीं झुके वह आज भी लगातार लोगों से सवांद साधते हुए अपनी पार्टी की और ज्यादा मजबूत करने में लगे हुए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, उद्धव गुट ने महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर के फैसले को सुप्रीम कोर्ट मे चुनौती दी है.
ADVERTISEMENT