यवतमाल के पोस्टल ग्राउंड में मंगलवार को महाविकास अघाड़ी ने जोरदार तरीके से शक्ति प्रदर्शन किया.
यवतमाल से उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार संजय देशमुख ने अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है.
महाविकास अघाड़ी में उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार संजय देशमुख आज अपनी उम्मीदवारी दाखिल करेंगे. उम्मीदवारी दाखिल करने से पहले महाविकास अघाड़ी ने शक्ति प्रदर्शन कर विरोधियों को आव्हान किया है. इसके साथ ही महाविकास अघाड़ी की ओर से यवतमाल विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त प्रचार अभियान शुरू कर दिया गया है.
यवतमाल-वाशिम लोकसभा क्षेत्र शिवसेना का गढ़ है. लेकिन शिवसेना में विभाजन के बाद, सांसद भावना गवली उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गई. लेकिन हैरानी की बात यह है कि शिवसेना से पांच बार सांसद रह चुकीं भावना गवली को अभी तक एकनाथ शिंदे गुट से उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है. इस कारण यवतमाल-वाशिम लोकसभा में उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.
सभा को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, `जहां एक ओर महाविकास अघाड़ी को जनता से भारी समर्थन और प्यार मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर गद्दारों ने अभी तक इस क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. मैं इस समय बस इतना ही कहूंगा कि वे भी जानते हैं कि जनता अब गद्दारों के साथ नहीं है. भविष्य स्पष्ट है और लोगों का संकल्प दृढ़ है.जनता के मन, जनहित, महाराष्ट्र हित और राष्ट्रहित में सोचने वाला ईमानदार और स्वच्छ प्रतिनिधि चुना जाएगा.`
शरद पवार गुट के रोहित पवार ने इस दौरान बताया कि `शिवसेना (UTB) के संजय देशमुख को यवतमाल-वाशिम लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी दी गई है. संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए देशमुख के साथ आपको मजबूती से खड़ा होना है.`
ADVERTISEMENT