मातंग समाज ने एक साथ या कर डॉ. बाबासाहेब गोपले को वंदन किया.
अखिल भारतीय मातंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश छगन शिंदे ने डॉ. बाबासाहेब गोपले की जयंती पर लोगों को एक साथ लाने का काम किया.
मानखुर्द में ७ मई को क्रांति सम्राट डॉ. बाबासाहेब गोपले की 71वीं जयंती मनाई गई.
डॉ. बाबासाहेब गोपले ने मातंग समाज को आगे लाने के लिए कई बड़े कार्य किए. यहीं वजह है उन्होंने अपनी अलग जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है.
महाराष्ट्र में मातंग समुदाय के अधिकारों के लिए डॉ. बाबासाहेब गोपले ने एक बड़ी एक बड़ी लड़ाई लड़ी है.
मानखुर्द में हुए इस भव्य कार्यक्रम में ज्ञानदेव साठे, सुदाम आवाडे, श्रावण नाटकर, अशोक राय भाजप जिल्हाध्यक्ष, विठ्ठल लोकरे शिवसेना नेते, अख्तर शेख विभागप्रमुख मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे.
अखिल भारतीय मातंग सेना द्वारा की गई जयंती में प्रमुख मार्गदर्शक के तौर पर क्रांतीज्योती मातोश्री कुसुमताई बाबासाहेब गोपले ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
ADVERTISEMENT