भारती कामडी के पालघर प्रचार रैली के दौरान आदित्य ठाकरे ने सत्ताधारी पक्ष को जमकर खरी खोटी सुनाई.
आदित्य ठाकरे ने आलोचना करते हुए कहा, `बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो महाराष्ट्र से बेहद नफरत करती है. उनकी महाराष्ट्र विरोधी गतिविधियों के कारण इस बार उन्हें राज्य से एक भी वोट नहीं मिलेगा.`
इस दौरान आदित्य ठाकरे ने बताया कि `जिन गद्दारों ने हमें धोका दिया, हमें शिवसेना से अलग किया है, उनसे हमें कोई नुकसान नहीं होगा. जनता उन्हें सबक सिखाएगी.`
उन्होंने आगे कहा कि `लोकतंत्र को बचाने के लिए हम एक साथ आए हैं, भारत के संविधान को बचाने के लिए हम एक साथ आए हैं.`
उम्मीदवार भारती कामडी ने पालघर लोकसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करते समय कई शिवसेना (UBT) रैली में शामिल होते दिखाई दिए.
जोरदार नारेबाजी के बीच भारती कामडी ने कलेक्टर कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, विधायक सुनील भुसारा और विधायक विनोद निकोले मौजूद थे.
भारती कामडी के समर्थन के लिए नायगांव से भी कई शिवसेना (UBT) कार्यकर्ता पालघर उनके रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
सैकड़ों की सख्यां में महिला कार्यकर्ता भी इस प्रचार रैली में शामिल होती नजर आई.
ADVERTISEMENT