`बेस्ट ऑफ आशा भोसले` किताब में गायिका आशा भोसले कई अनदेखी तस्वीरें देखने मिलेंगी.
`बेस्ट ऑफ आशा भोसले` किताब विमोचन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सह्याद्री गेस्ट हाउस में किया गया.
इस किताब में आशा भोंसले की जिंदगी और गानों को अलग-अलग भावनाओं और अलग-अलग तस्वीरों के जरिए उजागर किया गया है.
लगभग 42 अलग-अलग तस्वीरों और उस पल की कुछ यादों को खूबसूरती से इस किताब में रखा गया हैकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
किताब विमोचन के बाद आशा भोसले ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कुछ गीत भी गाकर सुनाए.
आशा भोंसले का जन्म 8 सितंबर 1933 को सांगली में हुआ था. उन्होंने अपना पहला गाना 10 साल की उम्र में गाया था. उन्होंने अपने करियर में हिंदी, मराठी के साथ-साथ बंगाली, गुजराती, पंजाबी, भोजपुरी, तमिल, मलयालम, अंग्रेजी और रूसी भाषा में भी गाने गाए हैं.
गृहमंत्री अमित शाह दो दिनों के दौरे पर महाराष्ट्र पहुंचे है. शाह का यह दौरा ऐसे वक्त पर हो रहा है, जब राज्य में एनडीए सीट शेयरिंग को लेकर में मतभेद की स्थिति पैदा हो रही है.
ADVERTISEMENT