Updated on: 28 May, 2024 08:02 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
घटना मंगलवार शाम करीब 5:08 बजे प्वाइंट संख्या 117/118 पर हुई. ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण आवाजाही में काफी बाधा उत्पन्न हुई है.
मंगलवार को पटरी से उतरी ट्रेन. तस्वीर/आनंद पाटिल
एक अधिकारी ने बताया कि पालघर यार्ड में एक मालगाड़ी के कई वैगनों के पटरी से उतरने के कारण मुंबई-सूरत खंड की अप लाइन पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार शाम करीब 5:08 बजे प्वाइंट संख्या 117/118 पर हुई. ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण इस सेक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही में काफी बाधा उत्पन्न हुई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद बहाली के प्रयास शुरू हो गए. पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने कहा, "लगभग 17.08 बजे पालघर यार्ड में पॉइंट नंबर 117/118 पर मालगाड़ियों के वैगनों के पटरी से उतरने के कारण मुंबई-सूरत खंड की अप लाइन प्रभावित हुई है. बहाली का काम भी जारी है."
अधिकारियों ने बताया कि नंदुरबार, उधना, बांद्रा टर्मिनस और वलसाड से एआरटी भेजी गई. रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि इस बीच, 12936 सूरत-मुंबई इंटरसिटी को वापी में समाप्त कर दिया गया और 16505 गांधीधाम-एसबीसी एक्सप्रेस, 12432 निजामुद्दीन-त्रिवेंद्र राजधानी एक्सप्रेस और 19260 भावनगर-कोचुवेली एक्सप्रेस को सूरत-उधना-जलगांव-कल्याण के रास्ते डायवर्ट किया गया. उपनगरीय क्षेत्र पर प्रभाव अधिकारियों ने बताया कि छह अप और पांच डाउन दहानू लोकल को रद्द कर दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक डाउन दिशा दहानू लोकल को विरार में समाप्त कर दिया गया है.
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर भी नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में 394 मीटर लंबी सुरंग के लिए खुदाई का काम पूरा हो चुका है. घनसोली में अतिरिक्त संचालित मध्यवर्ती सुरंग (एडीआईटी) के पूरा होने से महाराष्ट्र में बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और शिलफाटा के बीच 21 किमी लंबी सुरंग के निर्माण में तेजी आएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT