सुहागन महिलाओं ने की अपने पति की लंबी आयु की कामना
उत्तर भारत में वट सावित्री का व्रत अमावस्या तिथि को रखा जाता है. इसके अलावा पूर्णिमा तिथि को भी पूरे देश में वट सावित्री व्रत महिलाएं करती हैं.
सूत के धागे से महिलाएं बरगद के पेड़ के सात फेरे लगाती हैं.
बरगद के पेड़ की आयु बहुत अधिक मानी जाती है, इसलिए इसी वृक्ष से लंबी आयु के वरदान की कामना महिलाएं करती हैं.
महिलाएं सोलह श्रृंगार करके पूजन करके पूजा करने जाती हैं.
फल फूल के साथ आम, खरबूजा, पंखा और श्रृंगार आदि का सामान भी चढ़ाया जाता है.
सभी महिलाएं समूह में पूजन करती हैं. इस दौरान गेंहूं आदि से गोद भी भरी जाती है.
ADVERTISEMENT