पूर्णिमा पर पूरे चांद की तस्वीरें. (फोटो/अनुराग अहीरे)
पूर्णिमा का चंद्रमा सोलह कलाओं से युक्त होता है. शास्त्रों के अनुसार इस तिथि पर चंद्रमा से निकलने वाली किरणों में सभी प्रकार के रोगों को हरने की क्षमता होती है.
शास्त्रों की मानें तो पूर्णिमा के दिन चांद की पूजा करने से सभी रोग दोष दूर हो जाते हैं.
खगोलीय विज्ञान के अनुसार पृथ्वी पर पूर्णिमा के दिन चांद के प्रकाश का असर अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक होता है.
एक खास बात ये भी है कि वैशाख पूर्णिमा के चांद के कई नाम होते हैं, इस चांद को फ्लॉवर मून भी कहा जाता है.
इसके साथ ही वैशाख पूर्णिमा के चांद को प्लांटिंग मून, ड्रैगन मून, ब्राइट मून, हेर मून, बीवर मून, फ्रास्ट मून और मिल्क मून भी कहते हैं.
ADVERTISEMENT