Updated on: 30 May, 2024 11:47 AM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
आयुषी भावे ने कहा, `शो में बिंदु का किरदार निभा रही हूं...`
`10:29 की आखिरी दस्तक` ऑनएयर होने से पहले मिड-डे ने अभिनेत्री आयुषी भावे से उनके किरदार के बारे में बात की.
सुपरनैचुरल थ्रिलर शो `10:29 की आखिरी दस्तक` दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह शो स्टार भारत पर 10 जून से दर्शकों के सामने होगा. शो अपनी रहस्यमई कहानियों से दर्शकों के रोंगटे खड़े देगा, `10:29 की आखिरी दस्तक` में अहम भूमिका में राजवीर सिंह, अभिनेत्री शांभवी सिंह और अदाकारा आयुषी भावे लीड रोल में नजर आएंगे. `10:29 की आखिरी दस्तक` को लेकर सभी कलाकार काफी उत्साहित है. ऐसे में मिड-डे ने अभिनेत्री आयुषी भावे से उनके किरदार के बारे में बात की-
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सवाल: `10:29 की आखिरी दस्तक` दर्शकों के सामने आने के लिए पूरी तरह से तैयार है आयुषी भावे आप शो के बारे में क्या कहेंगी?
जवाब: मैं आपको बताना चाहूंगी कि यह एक क्राइम थ्रिलर और हॉरर शो है. दर्शकों को बहुत ही मजेदार कहानी इस शो के जरिए देखने मिलेगी. कहानी के साथ-साथ इस शो के किरदार बहुत ही अनोखे हैं. दर्शकों के लिए यह कहानी बहुत रोचक होने वाली हैं जो उन्हें इससे जोड़े रखेगी और वे आगे की कहानी जानने के लिए उत्साहित होंगे.
सवाल: आयुषी शो में आपका किरदार किस तरह का होगा?
जवाब: शो में मेरे किरदार का नाम बिंदु है. बिंदु एक ऑर्केस्ट्रा डांसर है. उसका अंदाज बड़ा ही ख़ुफ़िया है. शो की कहानी में बिंदु का किरदार बहुत अहम है. वह बहुत ही ज़िंदादिल महिला है जो थोड़ी विचित्र भी है और प्रत्येक एपिसोड के साथ मेरा किरदार कहानी की नई परतें खोलेगा जो इसके हर रहस्य को उजागर करेगा. बिंदू का किरदार इस शो की कहानी का केंद्र है, जो कई रहस्य और उतार-चढ़ाव से भरा हुआ है. जैसे-जैसे कहानी सामने आएगी, दर्शक उनके बहुआयामी व्यक्तित्व की ओर आकर्षित होंगे और उस रहस्य और उत्साह का अनुभव करेंगे जो `10:29 की आखिरी दस्तक` शो में देखने को मिलने वाला है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
सवाल: `10:29 की आखिरी दस्तक` शो में अपने किरदार के लिए आपने किस तरह की तैयारी की है?
जवाब: शो में बिंदु किरदार बेहद हटके हैं, वो अदाएं और तेवर दिखाती नजर आएगी. इसी को देखते हुए मैंने तैयारी की है. मैंने अपने अभिनय के जरिए अपने इस किरदार को मनोरंजक बनाने की पूरी कोशिश की है. जब शो ऑनएयर होगा आपको पता चल जाएगा.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
सवाल: आयुषी आपको इस शो से किस तरह की उम्मीदें हैं?
जवाब: मैं इस शो को लेकर बेहद उत्साहित हूं. मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शकों को `10:29 की आखिरी दस्तक` शो और मेरा किरदार बहुत पसंद आए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT