T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम कई दिनों तक तूफान के कारण बारबाडोस में फंस गई थी. (Photos/Yogen Shah)
जैसे ही बारबाडोस में तूफान की रफ्तार कम हुई वैसे ही टीम इंडिया को चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए भारत लाया गया.
आज यानी गुरुवार को कप्तान रोहित शर्मा, इंडियन क्रिकेट टीम के साथ अपनी सरजमीं पर कदम रखा.
टीम इंडिया का दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने खास अंदाज में ट्रॉफी का दीदार कराया. वह एयरपोर्ट पर ट्रॉफी को अपने हाथ में लिए हुए थे.
भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय अपने गले टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के बाद मिले मेडल को पहने हुए दिखाई दिए.
दिल्ली पहुंचने के बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी टीम को बस में बैठकर होटल ले जाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम इंडिया के साथ करीब 11 बजे मुलाकात करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद टीम इंडिया सीधे मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी. इसके बाद शाम 5 बजे विक्ट्री परेड के जरिए उनका सन्मान किया जाएगा. बाद में बीसीसीआई टीम को घोषित की गई प्राइज मनी उन्हें देगी.
ADVERTISEMENT