अगर इस मैच के बीच बारिश हो जाती है, तो इसका मैच पर क्या असर होगा जानने के लिए फैंस काफी बेताब हैं.
ब्रिजटाउन, बारबाडोस में मौसम वैज्ञानिकों ने सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच बारिश की संभावना नहीं जताई है. हालांकि दोपहर 1 बजे के बाद यहां कुछ बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुमान की मानें तो रात 8 से 11 बजे के बीच 33 से 56 प्रतिशत बारिश का अनुमान लगाया गया है.
भारत और साउथ अफ्रीका मैच भारत के समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. आईसीसी ने इस मैच को 4 घंटे देरी से शुरू करने की इजाजत दी है.
अगले समय के अनुसार 30 जून को रात 12.10 मिनट पर शुरू होने का अनुमान लगाया है.
आपको बता दें साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार आईसीसी इवेंट के फाइनल मैच में खेल रही है. इस टीम ने कभी भी टी20 और वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीता है.
भारतीय टीम ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप मैच ता था. अगर इस मैच में बारिश होती है तो भी 10 ओवर का मैच होना जरूरी है. साथ ही इस फाइनल मैच के लिए आईसीसी ने एक रिजर्व डे भी रखा हुआ है.
अगर 29 तारीख यानी आज कुछ ओवर्स हुए और फिर मैच नहीं हो पाया तो 30 तारीख को मैच वहीं से शुरू होगा, जहां एक दिन पहले खत्म हुआ होगा.
भारत-दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन -
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कगीसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज़ शम्सी
ADVERTISEMENT