फोंटाना प्रीमियर लीग का लोगो.
फोंटाना में चल रही इस लीग में महिलाओं और पुरुषों दोनों की टीमों को शामिल किया गया है.
फोंटाना प्रीमियर लीग की शुरुआत दीप प्रज्जवलन और शिवाजी महाराज को नमन करके की गई.
इसके लिए प्वाइंट टेबल ऑनलाइन बनी है जिसमें सभी टीमों के नंबर्स शामिल किए गए हैं. इसमें पुरुषों की छह टीमों और महिलाओं की तीन टीमों को शामिल किया गया है.
आईपीएल में जिस तरह से ट्रॉफी से विजेताओं को नवाज़ा जाता है. इस लीग में आईपीएल के चैंपियंस की तरह सभी को पुरस्कृत किया जाएगा.
एफपीएल के पहले दिन सोसाइटी के सेक्रेटरी और प्रेसिंडेंट की अध्यक्षता में लीग की शुरुआत हुई.
एफपीएल (Fontana Premier League) में पुरुषों की टीम के साथ-साथ महिलाओं की टीम भी हिस्सी हैं.
जिस तरह से आईपीएल में ऑक्शन होता है कुछ उसी तरीके से यहां सोसाइटी की सभी विंग्स से खिलाड़ियों को चुना जाता है.
पुरुषों की टीम के नाम हैं – फॉन्टाना फाइटर, फॉन्टाना चैलेंजर्स, पिच डैमेजर्स, फॉन्टाना फलकॉन, वॉयवर्न उनचेंज्ड, बॉल बस्टर्स. महिलाओं की टीमों के नाम हैं- फॉन्टाना फॉनिक्स, फॉन्टाना इंडियंस, फियरलेस वूमेंस.
ADVERTISEMENT