Updated on: 30 April, 2025 07:09 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब थप्पड़ विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है.
जब कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को थप्पड़ मारा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुलदीप ने रिंकू को दो थप्पड़ मारे. इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस हैरान हैं कि आखिर कुलदीप ने रिंकू को थप्पड़ क्यों मारा. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने अब कुलदीप यादव और रिंकू सिंह के बीच थप्पड़ विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है. दरअसल, मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच खेले गए मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुलदीप ने रिंकू को दो थप्पड़ मारे. इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस हैरान हैं कि आखिर कुलदीप ने रिंकू को थप्पड़ क्यों मारा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा था कि कुलदीप यादव ने मैच के दौरान रिंकू के चेहरे पर दो बार हल्के से थप्पड़ मारे थे, जिससे केकेआर का बल्लेबाज असमंजस में पड़ गया था. भारतीय टीम के लिए एक साथ खेलने वाले कुलदीप और रिंकू के बीच अच्छी दोस्ती है और अरुण जेटली स्टेडियम में मैच के दौरान दोनों खिलाड़ी खुश दिखे. वीडियो में यह भी देखा गया कि रिंकू बात कर रहा था और हंस रहा था, लेकिन तभी कुलदीप ने किसी बात पर रिंकू को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद रिंकू ने हैरानी से कुलदीप की तरफ देखा और फिर कुलदीप ने रिंकू को फिर से थप्पड़ मार दिया.
Media (???????) vs (?????? ?? ????? ??) Reality!
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 30, 2025
????? ????? feat. our talented UP boys ? pic.twitter.com/2fY749CSXf
इस विवाद के बाद केकेआर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कुलदीप और रिंकू की दोस्ती साफ नजर आ रही है. वीडियो में दोनों एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर `प्रेम` का संकेत देते हुए खड़े हैं. इस वीडियो से यह भी पता चलता है कि दोनों के बीच दोस्ती कितनी गहरी है. मैच की बात करें तो केकेआर ने दिल्ली को 14 रनों से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. गत चैंपियन केकेआर ने अंगकृष रघुवंशी के शानदार 44 रनों की मदद से 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए. जवाब में दिल्ली निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 190 रन ही बना सकी और लगातार दूसरा मैच हार गई.
दिल्ली ने इस सीजन में अब तक घरेलू मैदान पर कुल चार मैच खेले हैं. इसमें से उसने तीन मैच हारे जबकि एक सुपर ओवर में जीता. वहीं, घर से बाहर अक्षर पटेल की टीम ने छह में से पांच मैच जीते जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा. मंगलवार को मिली इस जीत के साथ कोलकाता ने प्लेऑफ में प्रवेश की अपनी उम्मीदों को जीवित रखा है. उसके खाते में नौ अंक हैं और उसका नेट रन रेट 0.271 हो गया है. वहीं, दिल्ली 12 अंक और 0.362 के नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT