Updated on: 13 February, 2024 12:58 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
पिछले 12 दिनों से बड़ौदा अस्पताल के आईसीयू में दत्ताजीराव गायकवाड भर्ती थे. इसके बाद आज सुबह यानी मंगलवार अंतिम सांस ली.
उम्रदराज क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड के निधन पर इरफान पठान ने शेयर की तस्वीर
Datta Gaekwad Death Reactions: भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर और पूर्व कप्तान दत्ताजीराव गायकवाड से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आ रही है. 95 साल की उम्र में दत्ताजीराव गायकवाड ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, उम्र संबंधी बीमारियों के कारण मंगलवार को निधन हो गया है. गायकवाड, जो भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और राष्ट्रीय कोच अनशुमन गायकवाड़ के पिता थे. मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 12 दिनों से बड़ौदा अस्पताल के आईसीयू में दत्ताजीराव गायकवाड भर्ती थे. इसके बाद आज सुबह यानी मंगलवार अंतिम सांस ली.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दत्ताजीराव गायकवाड ने अचानक निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी हैं. BCCI ने शोक जताते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा- `बीसीसीआई भारत के पूर्व कप्तान और भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करता है. उन्होंने 11 टेस्ट खेले और 1959 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान टीम का नेतृत्व किया. उनकी कप्तानी में, बड़ौदा ने 1957-58 सीज़न में फाइनल में सर्विसेज को हराकर रणजी ट्रॉफी भी जीती. बोर्ड गायकवाड़ के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है.
The BCCI expresses its profound grief at the passing away of Dattajirao Gaekwad, former India captain and India’s oldest Test cricketer. He played in 11 Tests and led the team during India’s Tour of England in 1959. Under his captaincy, Baroda also won the Ranji Trophy in the… pic.twitter.com/HSUArGrjDF
— BCCI (@BCCI) February 13, 2024
भारतीय टीम (India Cricket Team) के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी शोक व्यक्त करते हुए लिखा, `मोतीबाग क्रिकेट मैदान में बरगद के पेड़ की छाया के नीचे, अपनी नीली मारुति कार से भारतीय कप्तान डी.के. गायकवाड़ सर ने अथक परिश्रम से बड़ौदा क्रिकेट के लिए युवा प्रतिभाओं की खोज की और हमारी टीम के भविष्य को आकार दिया. उनकी कमी गहराई से महसूस की जायेगी. क्रिकेट समुदाय के लिए एक बड़ी क्षति। #RIP #DKGaekwad @gaeky.`
Under the shade of the banyan tree at the Motibag cricket ground, from his blue Maruti car, Indian captain D.K. Gaekwad sir tirelessly scouted young talent for Baroda cricket, shaping the future of our team. His absence will be deeply felt. A great loss for cricketing community.… pic.twitter.com/OYyE2ppk88
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 13, 2024
बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के सीईओ शिशिर हट्टंगडी ने भी दुख जाहीर करते हुए पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, `पूर्व सबसे उम्रदराज भारतीय टेस्ट क्रिकेटर और कप्तान डीके (दत्ताजी) गायकवाड (95) का आज सुबह निधन हो गया... @BCCI`
Sad day for Indian Cricket
— Adhirajsinh Jadeja AJ ?? (@AdhirajHJadeja) February 13, 2024
Former oldest Indian test cricketer and captain DK (Dattaji) Gaekwad (95) passed away this morning… ?@BCCI #DKGaekwad | #CricketTwitter pic.twitter.com/PSVxa4jNhr
बता दें, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 1952 में लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण किया और उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच 1961 में चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ था. रणजी ट्रॉफी में, गायकवाड़ ने 1947 से 1961 तक बड़ौदा का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने 47.56 की औसत से 3139 रन बनाए, जिसमें 14 शतक शामिल थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT