जस्टिन बीबर ने गुरुवार को बेहद खास अंदाज में अपनी पत्नी हैली बीबर की प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की है. (Instagram Justin Bieber)
शेयर तस्वीरों में आप देख सकते है कि जस्टिन और हैली अपने पहले बच्चे को लेकर कितने एक्साइटेड है.
30 साल के सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में अपनी पत्नी हैली बीबर का नाम लिखा है.
प्रेग्नेंसी ऐलान के साथ जस्टिन बीबर ने सिर्फ तस्वीरें ही नहीं बल्कि वीडियो भी पोस्ट किया है. जिसमें सिंगर रोमांटिक अंदाज में पत्नी को किस करते दिखाई दिए.
साल 2018 में जस्टिन बीबर ने हैली बीबर (Hailey) में शादी की थी. खास बात यह भी है कि प्रेग्नेंसी की खबर साझा करते हुए सिंगर ने एक बार फिर शादी की कसमें दोहराईं.
तस्वीरों में आप देख सकते है कि हैली खूबसूरत सफेद-लेस ड्रेस पहने बेबी बंप फ्लैट करती नजर आई, दूसरी ओर, जस्टिन को कैज़ुअल आउटफिट में और अपनी पत्नी की तस्वीरें क्लिक करते दिखाई दिए.
जस्टिन और हैली की इन तस्वीरों पर गिगी हदीद, गैल गैडोट, किम कार्दशियन, काइली जेनर, क्रिस जेनर, डेमी लोवाटो जैसे सितारे कमेंट्स करते दिखाई दिए.
ADVERTISEMENT