डोनाल्ड ट्रंप के अलावा कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है.
खबर के अनुसार, हमलावर बंदूकधारी ने डोनाल्ड ट्रंप पर तब गोली चलाई जब वह भाषण के लिए स्टेज पर आए.
हमले के बाद ट्रंप की सुरक्षा टीम तत्काल मौके पर आई और उन्होंने कार्रवाई करते हुए हमलावर को बरामद कर लिया.
ट्रंप के घायल होने के बाद, उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कर लिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
इस पूरी घटना का एक वीडियो और कुछ तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है.
तस्वीरों में आप देख सकते है कि डोनाल्ड ट्रंप अपनी फेमस लाल रंग वाली टोपी पहने दिखाई दे रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, उनपर दो से तीन राउंड गोली चलाई गई है. इसके बाद सीक्रेट सर्विस के जवान ट्रंप को चारों ओर से घेरकर जमीन पर लिटा दिया.
ADVERTISEMENT