Updated on: 22 January, 2025 06:41 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
ट्रंप के कार्यक्रम में शामिल होने वाले गुरपतवंत पन्नू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है.
अमेरिका के नए डोनाल्ड ट्रंप और गुरपतवंत सिंह पन्नू
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. हालांकि, भारत के खिलाफ विवादित बयान और धमकियां देने वाला खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू भी समारोह में मौजूद था और उसने एक बार फिर भारत विरोधी नारे लगाए. ट्रंप के कार्यक्रम में शामिल होने वाले गुरपतवंत पन्नू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सितारों से सजे उद्घाटन समारोह में खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत पन्नून को भारत विरोधी नारे लगाते देखा गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
उन्हें खालिस्तान के नारे लगाते हुए देखा गया, जबकि कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोग ``यूएसए, यूएसए`` के नारे लगा रहे थे. यह घटना ट्रंप के आधिकारिक उद्घाटन समारोह के दौरान द लिबर्टी बॉल में हुई. जब अन्य लोग अमेरिका समर्थक नारे लगा रहे थे, पन्नू ने तुरंत ``खालिस्तान जिंदाबाद`` का नारा लगाया. कैमरे पर घटना का वीडियो वायरल हो गया और दावा किया जा रहा है कि पन्नू सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
Caught on Camera: ??-Designated Terrorist Pannun Chants "Extremist" Slogan at Trump`s Inauguration pic.twitter.com/EBVPHtvuMa
— RT_India (@RT_India_news) January 21, 2025
पन्नू 2019 से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच के दायरे में है. 1 जुलाई, 2020 को भारत द्वारा आतंकवादी घोषित पन्नून, देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा को चुनौती देने के लिए सोशल मीडिया पर पंजाब स्थित भारत विरोधी तत्वों और उसके युवाओं को सक्रिय रूप से प्रोत्साहित कर रहा है. एनआईए ने उसके खिलाफ आतंकवादी कृत्यों को बढ़ावा देने और अंजाम देने में शामिल होने के आरोप में पहला मामला दर्ज किया.
वह पंजाब और देश के अन्य हिस्सों में भय और आतंक फैलाने के लिए धमकी और धमकी सहित विभिन्न हथकंडे अपना रहा है. 3 फरवरी, 2021 को एनआईए स्पेशल कोर्ट ने पन्नून के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया और 29 नवंबर, 2022 को उन्हें `घोषित अपराधी (पीओ)` घोषित कर दिया गया. पिछले साल एनआईए ने पन्नून के अमृतसर और चंडीगढ़ स्थित घर और जमीन को जब्त कर लिया था.
प्रयागराज के महाकुंभ में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने ली है. संगठन ने इस मुद्दे पर कई मीडिया हाउस को ई-मेल भेजा है. ई-मेल में दावा किया गया कि यह विस्फोट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सचेत करने के लिए पीलीभीत मुठभेड़ के प्रतिशोध में किया गया था.
मीडिया हाउस की ओर से इस ईमेल की पुष्टि नहीं की गई है. इसमें लिखा गया है कि `खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स कुंभ मेले में हुए दोहरे विस्फोट की जिम्मेदारी लेती है. इसका इरादा किसी को नुकसान पहुंचाने का नहीं था, बस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके कुत्तों को चेतावनी थी कि खालसा आपके करीब है और यह पीलीभीत फर्जी मुठभेड़ में हमारे तीन भाइयों की हत्या का बदला है. यह तो एक शुरूआत है. खालिस्तान जिंदाबाद.`
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT