नालासोपारा के कळंब बीच पर रहने वाले कोळी समाज ने यह पालकी निकली थी.
इस भव्य पालकी समारोह में महिला-पुरुषों के अलावा बच्चे भी भाग लेते दिखे.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान सभी लोग काफी खुश और उत्साहित नजर आए.
पालकी में शामिल होने के लिए सभी भगवा कलर के कपड़ों में दिखाई दिए.
रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के चलते सभी के चेहरे पर गजब का तेज दिखाई दिया.
कोली समाज उत्साह के साथ पालकी में शामिल होता नजर आया.
ADVERTISEMENT