Updated on: 28 May, 2024 10:51 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
पुणे पोर्श कार मामले में एक और नया मोड़ आया है. नाबालिग आरोपी के ब्लड सेंपल से छेड़छाड़ को लेकर एक डॉक्टर को अरेस्ट किया गया है. खबरों की मानें तो डॉक्टर को ऐसा करने के लिए तीन लाख रुपये दिए गए थे.
पुणे पोर्श कार एक्सिडेंट के आरोपी के पिता.
पुणे पोर्श कार मामले में एक और नया मोड़ आया है. नाबालिग आरोपी के ब्लड सेंपल से छेड़छाड़ को लेकर एक डॉक्टर को अरेस्ट किया गया है. खबरों की मानें तो डॉक्टर को ऐसा करने के लिए तीन लाख रुपये दिए गए थे. नाबालिग को एक्सिडेंट के बाद जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार अतुल घाटकाम्बले को ब्लड सेंपल से छेड़छाड़ करने के लिए सोमवार को अरेस्ट किया गया है. डॉक्टर अजय तावरे जो कि फोरेंसिक मेडिकल डिपार्टमेंट और चीफ मेडिकल ऑफिसर श्री हरी हलनॉर को भी इसके लिए पुलिस कस्टडी में लिया गया है.
30 मई तक इन तीनों डॉक्टर्स को पुलिस कस्टडी में लिया गया है. पुणे पोर्श कार केस में ब्लड सेंपल से छेड़छाड़ के लिए दिए गए रुपयों में से 2.5 लाख रुपये हलनोर और बाकि के 50 हजार रुपये घाटकांबले से बरामद किया है.
सोमवार को पुणे कोर्ट में तीनों डॉक्टर्स को भेजा गया. कोर्ट से विपक्ष के वकील ने कहा कि ये पैसे के लिए अपनी पोजिशन का गलत इस्तेमाल करना है. साथ ही नाबालिग आरोपी के ब्लड सेंपल को डिस्ट्रॉय करना भी है. उन्होंने कहा कि पुलिस डॉक्टर्स से पूछताछ करना चाहती है.
ये मामला तब सामने आया जब पता चला कि नाबालिग आरोपी के ब्लड सेंपल को किसी अन्य के ब्लड सेंपल के साथ बदल दिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का ब्लड सेंपल डस्टबिन में फेंक दिया गया.
फॉरेंसिक साइंस लेब में पहले ब्लड सेंपल में पहले आरोपी का ब्लड सेंप दिया गया, जिसमें कोई एल्कोहल नहीं मिला था. दूसरे ब्लड टेस्ट में किसी अन्य हॉस्पिटल में डीएनए टेस्ट किया जिसमें साबित हुआ कि दोनों ब्लड सेंपल अलग-अलग व्यक्तियों के थे. इस मामले के लिए तीन लोगों की बेंच तैयार की गई है, जो मामले को देखेगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT