Updated on: 30 June, 2025 12:49 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
सोनाक्षी की ये तारीफ उन कई लोगों की भावनाओं से मेल खाती है जिन्होंने सलमान खान के साथ काम किया है.
Instagram Photos / Sonakshi Sinha
सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही की एक बातचीत में बताया कि आखिर वो क्या है जो सुपरस्टार सलमान खान को इस चकाचौंध भरी इंडस्ट्री में सबसे अलग और लार्जर देन लाइफ पर्सनेलिटी बनाता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सलमान खान के साथ दबंग जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं सोनाक्षी सिन्हा पहले भी उनकी तारीफ कर चुकी हैं, लेकिन इस बार उनकी बात दिल को छू गई. उन्होंने मेगास्टार की एक ऐसी खासियत पर रोशनी डाली जो कम ही देखने को मिलती है और वह है शोहरत को लेकर उनका बेपरवाह अंदाज़.
सोनाक्षी सिन्हा ने सोचते हुए कहा, “सलमान को बाकियों से क्या अलग बनाता है, पता है? उनकी शोहरत को लेकर बेफिक्री. जैसे उन्हें फर्क ही नहीं पड़ता कि वो कितने बड़े स्टार हैं. बहुत ही नॉर्मल, बिल्कुल सहज. ऐसा लगता है जैसे उन्होंने स्टारडम को इतनी सादगी से लिया है कि शायद उन्हें खुद भी नहीं पता कि वो कितने बड़े सुपरस्टार हैं. वो अपनी ही दुनिया में रहते हैं, अपनी तरह से ज़िंदगी जीते हैं और मुझे यही सबसे ज़्यादा कमाल लगता है.”
सोनाक्षी की ये तारीफ उन कई लोगों की भावनाओं से मेल खाती है जिन्होंने सलमान खान के साथ काम किया है. दशकों से बॉक्स ऑफिस पर राज करने के बावजूद सलमान को हमेशा ज़मीन से जुड़ा इंसान माना गया है. उनकी दरियादिली, साफ़गोई और जबरदस्त फैन फॉलोइंग के चलते वो आज भी एक रहस्य की तरह हैं, एक ऐसे सुपरस्टार जो इमेज और पब्लिसिटी से भरी इंडस्ट्री में बिल्कुल अलग नजर आते हैं.
View this post on Instagram
जैसे सोनाक्षी ने सही कहा, सलमान खान की असली ताकत शायद यही है कि वो उस दुनिया में भी सच्चे बने रहते हैं, जो ज़्यादातर दिखावे पर चलती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT