Updated on: 31 January, 2025 10:17 AM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने फडणवीस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जब तक संतोष देशमुख और सोमनाथ सूर्यवंशी को न्याय नहीं मिलता, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगी.
X/Pics, Supriya Sule
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने मासाजोग सरपंच संतोष देशमुख और परभणी के सोमनाथ सूर्यवंशी के मामलों को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने साफ कहा कि जब तक इन दोनों को न्याय नहीं मिलता, तब तक वे चुप नहीं बैठेंगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पुणे जिल्ह्यातील खंडणी आणि गुंडागर्दी पूर्णपणे थांबली पाहिजे. pic.twitter.com/xIiJdtV3Ra
— Nationalist Congress Party - Sharadchandra Pawar (@NCPspeaks) January 30, 2025
"कहाँ है आरोपी? सरकार जवाब दे!"
पुणे में मीडिया से बात करते हुए सुप्रिया सुले ने संतोष देशमुख हत्याकांड के आरोपी कृष्णा अंधाले के 51 दिनों से फरार होने पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "सरकार को बताना चाहिए कि जांच किस दिशा में जा रही है? आरोपी अब तक क्यों नहीं पकड़ा गया?"
साथ ही, सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया द्वारा उपमुख्यमंत्री पर लगाए गए लाभ के पद के आरोपों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस पर क्या निर्णय लेते हैं, यह देखना होगा.
"भ्रष्टाचार और घोटालों पर सरकार की चुप्पी क्यों?"
सुप्रिया सुले ने कहा कि बीड में फसल बीमा घोटाला और बारामती लोकसभा क्षेत्र में हार्वेस्टर फसल बीमा घोटाला जैसे बड़े घोटाले उजागर हो चुके हैं. कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने खुद इस घोटाले को स्वीकार किया है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
उन्होंने कहा, "राज्य सरकार के पास इन घोटालों की पूरी जानकारी है, लेकिन वे चुप क्यों हैं? जब विधायक सुरेश धस ने खुद फर्जी बिलों की बात मानी, तो अब उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए!"
"अमित शाह से मिलेंगे एनसीपी सांसद, संसद में उठेगा मुद्दा"
सुप्रिया सुले ने स्पष्ट किया कि एनसीपी के सभी सांसद इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और बजट सत्र में इसे पुरजोर तरीके से उठाएंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार, जबरन वसूली और घोटालों के खिलाफ एनसीपी पूरी ताकत से लड़ेगी.
"गरीब मरीजों के लिए सरकार के पास पैसे क्यों नहीं?"
सुप्रिया सुले ने सरकार की बुनियादी सुविधाओं पर खर्च की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "मेट्रो और अन्य बुनियादी ढांचे के लिए सरकार के पास करोड़ों रुपए हैं, लेकिन गरीब और मेहनतकश मरीजों की मदद के लिए पैसा नहीं? अगर लोग जीवित रहेंगे, तो ही वे इस बुनियादी ढांचे का उपयोग कर पाएंगे."
उन्होंने पानी की दरें बढ़ाने के प्रस्ताव का भी विरोध किया और चेतावनी दी कि अगर ऐसा हुआ तो एनसीपी इसका जोरदार विरोध करेगी.
"न्याय न मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा"
सुप्रिया सुले ने दो टूक कहा कि जब तक संतोष देशमुख और सोमनाथ सूर्यवंशी को न्याय नहीं मिलता, तब तक एनसीपी चैन से नहीं बैठेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों से इस मामले में तत्काल दखल देकर न्याय दिलाने की मांग की.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT