Updated on: 29 January, 2025 09:57 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
भगदड़ के बारे में बात करते हुए सीएम योगी की आंखें भर आईं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो: पीटीआई)
प्रयागराज में महाकुंभ में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है और 60 लोग घायल हुए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के लिए एक समिति के गठन की घोषणा की है. भगदड़ के बारे में बात करते हुए सीएम योगी की आंखें भर आईं. सीएम योगी ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है. भक्तों की मौत से मुझे गहरा दुख हुआ है.` यह दिल दहला देने वाली घटना है. उन सभी परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं जिनके रिश्तेदार इस घटना से प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम कल रात से ही मेला अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं और हर संभव व्यवस्थाएं की गयी हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम राज्य सरकार की ओर से घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की भी घोषणा कर रहे हैं. एक न्यायिक आयोग पूरे मामले की जांच करेगा और एक समय सीमा के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप देगा. इस संबंध में मुख्य सचिव और डीजीपी खुद एक बार प्रयागराज जाकर जरूरत पड़ने पर सभी मुद्दों की जांच करेंगे.
#WATCH | On Mahakumbh stampede, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says "The incident is heart-wrenching. We express our deepest condolences to all those families who lost their loved ones. We have been in constant touch with the administration since last night. The Mela Authority,… pic.twitter.com/3dsSeVxmOg
— ANI (@ANI) January 29, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घटना हृदय विदारक है. उन सभी परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. हम कल रात से लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं.` मेला प्राधिकरण, पुलिस, प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत अन्य सभी व्यवस्थाएं वहां तैनात हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान करने के लिए कल शाम 7 बजे से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में एकत्र हुए. अखाड़ा मार्ग पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, हादसे में 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए और 30 लोगों की मौत हो गई. 36 लोगों का प्रयागराज में चल रहा इलाज, अखाड़ा मार्ग पर भीड़ द्वारा बैरिकेड तोड़ने से हुई घटना.
बुधवार 29 जनवरी को दूसरे पवित्र दिन मौनी अमास पर पांच करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया. बुधवार की सुबह-सुबह भगदड़ मच गयी, लेकिन इससे श्रद्धालुओं को घाट पर जाने से नहीं रोका गया. उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के मुताबिक, बुधवार शाम साढ़े चार बजे तक 5.71 करोड़ लोगों ने त्रिवेणी जल में पवित्र स्नान किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT