Updated on: 01 February, 2025 02:45 PM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट 2025 पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे ऐतिहासिक और जनहितैषी बताया
X/Pics, Devendra Fadnavis
आज संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025 का केंद्रीय बजट पेश किया. इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे ऐतिहासिक और जनहितैषी बताया. उन्होंने कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग, कर्मचारियों, युवाओं और छोटे उद्यमियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद साबित होगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मध्यम वर्ग को बड़ी राहत
बजट में सबसे बड़ी घोषणा आयकर छूट की सीमा में वृद्धि की रही. फडणवीस ने बताया कि अब 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले व्यक्तियों को कोई आयकर नहीं देना होगा. पहले यह सीमा 7 लाख रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया गया है. इस फैसले से देश के करोड़ों मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत मिलेगी और उनकी जेब में अधिक डिस्पोजेबल इनकम बचेगी. इसके परिणामस्वरूप बाजार में मांग बढ़ेगी, जिससे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र को बड़ा लाभ होगा.
स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा
महाराष्ट्र को देश की ‘स्टार्टअप राजधानी’ बताते हुए फडणवीस ने कहा कि इस बजट में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं. सरकार ने स्टार्टअप्स के लिए 20 करोड़ रुपये तक की क्रेडिट सुविधा देने की घोषणा की है. इससे नवाचार को प्रोत्साहन मिलेगा और युवा उद्यमियों को नई संभावनाएं मिलेंगी. इस नीति से स्टार्टअप्स को वित्तीय मजबूती मिलेगी और वे अधिक नौकरियां पैदा कर सकेंगे.
बुनियादी ढांचे में निजी निवेश को बढ़ावा
बजट में बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में भी कई अहम घोषणाएं की गई हैं. फडणवीस ने बताया कि एक नई बुनियादी ढांचा पाइपलाइन बनाई गई है, जिससे देश में सड़क, परिवहन, रेलवे और अन्य विकास परियोजनाओं को गति मिलेगी. इसके साथ ही पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के तहत नई योजनाओं की घोषणा की गई है, जिससे निजी क्षेत्र का निवेश बढ़ेगा. इससे देश में बुनियादी ढांचे के विकास को बल मिलेगा और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे.
21वीं शताब्दी को नई दिशा देने वाला मध्यम वर्ग का `ड्रीम बजट`!
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) February 1, 2025
इस बजट हेतु मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन जी का आभार!@nsitharaman#ViksitBharatBudget2025 #Budget2025 #IncomeTax pic.twitter.com/V7Po94nfzW
आर्थिक विकास को नई गति
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह बजट आर्थिक विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है. सरकार द्वारा लिए गए ये निर्णय देश में रोजगार सृजन, उद्यमिता को प्रोत्साहित करने और मध्यम वर्ग की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहायक साबित होंगे. महाराष्ट्र सरकार इस बजट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयां मिलेंगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT