Updated on: 29 May, 2024 12:56 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
हादसे से जुड़े वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल होते दिखाई दे रहे हैं.
करण भूषण के काफिले में शामिल अनियंत्रित पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी ने अचानक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी.
Karnailganj accident: गोंडा के करनैलगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के पुत्र और कैसरगंज से बीजेपी उम्मीदवार करन भूषण सिंह (Karan Bhushan Singh) के काफिले की गाड़ी ने लोगों को रौंद दिया है. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मिली जानकारी के अनुसार, करण भूषण के काफिले में शामिल अनियंत्रित पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी ने अचानक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी. जिसके बाद यह बड़ा हादसा हुआ है. हादसे से जुड़े वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल होते दिखाई दे रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आप देख सकते है कि हादसे में काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है. वहीं गाड़ी के एयरबैग खुले हुए दिखाई दे रहे है. हादसे के बाद काफिले में शामिल सभी लोग फरार हो गए. इस घटना के बाद लोगों के बीच आक्रोश नजर आ रहा है. मौके पर इस समय भारी पुलिस फोर्स बुलाया गया है. हादसे की खबर मिलने के बाद मृतको के परिवार में कोहराम मच गया. मृतक युवकों के परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा हो गया है.
2 minors succumbed , another critical after a #Fortuner SUV in the convoy of #BJP`s candidate from Kaiserganj #KaranBhushanSharanSingh`s mowed down the victims near Baikunth Degree College on #Colonelganj Huzurpur road in #Gonda district.#UttarPradesh pic.twitter.com/mpJQdtYoYi
— Arvind Chauhan ??️ (@Arv_Ind_Chauhan) May 29, 2024
कर्नलगंज थानाक्षेत्र के हुजूरपुर-बहराइच रेलवे क्रॉसिंग के पास यह हादसा हुआ है. बुधवार की सुबह कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल पुलिस स्कॉर्ट लिखी फॉर्च्यूनर प्रचार के लिए जा रही थी. इसी दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी अनियंत्रित हो गई. इसके बाद तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. यह घटना इतना भीषण था कि बाइक सवार दोनों युवक कई मीटर दूर जा कर गिरे. इस तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में सड़क पर चल रहे दो राहगीर भी आ गए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT