(Image Credit : @ShivSenaUBT_)
ठाकरे ने कहा, `हमें सांगली से एक मजबूत व्यक्ति को संसद में भेजने की जरूरत है जिसके एक हाथ में गदा हो और दूसरे हाथ में जलती हुई मशाल (ठाकरे की पार्टी का स्पष्ट प्रतीक) हो. मैं चंद्रहार पाटिल को शिवसेना लोकसभा समन्वयक नियुक्त करता हूं.`
भीड़ की तरफ से पाटिल को दिल्ली भेजने के जैसे ही नारे लगे वैसे ही ठाकरे ने कहा, "चंद्रहार ने मुझसे कुछ संकेत देने को कहा था. मुझे लगता है कि आपलोगों ने पहले ही तय कर लिया है. फिर तो कोई भी इसे बदल नहीं सकता है.`
बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए पाटिल की उम्मीदवारी की घोषणा पहले वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने की थी. वीबीए फिलहाल महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के साथ बातचीत कर रही है.`
चंद्रहार पाटिल ने ठाकरे ग्रुप में शामिल होने से पहले ही शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे का आभार व्यक्त किया था.`
रेसलिंग इंडस्ट्री में काम करते हुए बोलने की नहीं बल्कि दिखाने की आदत है. चंद्रहार पाटिल ने विश्वास जताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के सांगली जिले का यह पहला परिणाम होगा.
ADVERTISEMENT