Shiv Sena UBT leader Amol Gajanan Kirtikar
गुरुवार को अमोल कीर्तिकर ने आध्यात्मिक गुरु, परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर गुरुजी से खास मुलाकात की.
इसके साथ ही कीर्तिकर ने अंधेरी पश्चिम स्थित ग्राम देवी श्री गांव देवी दुर्गामाता मंदिर पहुंचे. इसके साथ ही उपस्थित नागरिकों से बातचीत की.
अंधेरी पश्चिम विधानसभा के कैफी आज़मी पार्क JVPD में जा कर वहां लोगों से मिले और समस्या के समाधान के लिए बातचीत की.
वडार समाज के शिवक्रांति मंडल से मिले और लोगों ने इस दौरान अमोल कीर्तिकर से बातचीत में अपनी परेशानी उन्हें बताई.
अंधेरी मार्केट (जेपी रोड) के व्यापारी से भी अमोल कीर्तिकर मिले. इस दौरान उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
अमोल कीर्तिकर ने चुनाव से पहले अंधेरी पश्चिम विधानसभा के स्थानीय नागरिकों से बातचीत की. उन्होंने अपनी समस्या बताई और चुनाव के लिए शुभकामनाएं दीं.
ADVERTISEMENT