कांदिवली में गीता जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन.
इस अवसर पर पुष्टि गोस्वामी श्री 108 राजकुमार महाराजश्री, मीरा रोड इस्कॉन मंदिर के भीम प्रभुजी, जुहू इस्कॉन संस्थान के कृष्ण भजनदासजी द्वारा हजारों कृष्ण-प्रेमी नागरिकों को श्रीमद्भगवद गीता पर ध्यानपूर्ण प्रवचनों से संबोधित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान, पिछले दो वर्षों में श्रीमद्भगवद गीता के प्रचार-प्रसार में योगदान देने वाले पत्रकारिता जगत के वरिष्ठ पत्रकारों/संपादकों/प्रकाशन गृहों को सांसद गोपाल शेट्टी और इस्कॉन के स्वामी कृष्ण भजनदासजी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया.
सांसद गोपाल शेट्टी ने उपस्थित नागरिकों से कहा, ``अपने बच्चों को बचपन से ही श्रीमद्भगवद्गीता का अध्ययन करने की आदत डालें. इसे अपने जीवन का हिस्सा बनायें. आज के युग में हमें इसी महान ग्रन्थ का सहारा लेकर अपने जीवन का सर्वोत्तम कार्य करना है.”
पोइसर जिमखाना द्वारा आयोजित भव्य गीता जयंती महोत्सव में बड़े मंदिर के गोस्वामी श्री राजकुमार महाराजश्री, मीरा रोड इस्कॉन मंदिर के भीम प्रभुजी, जुहू इस्कॉन संस्थान के कृष्ण भजनदासजी, दहिसर विधायक मनीषा ताई चौधरी, पोइसर जिमखाना के अध्यक्ष मोहन भंडारी, उपाध्यक्ष शामिल हुए. गीता जयंती आयोजन समिति के अध्यक्ष करुणाकर शेट्टी और भाजपा नेता डाॅ. योगेश दुबे, वरिष्ठ भाजपा नेता एड. जेपी मिश्रा, उत्तर मुंबई भाजपा जिला अध्यक्ष गणेश खांकर उपस्थित थे.
मुंबई भाजपा सचिव विनोद शेलार, प्राचार्य पवन त्रिपाठी, एड. ज्ञानमूर्ति शर्मा, श्रीकांत पांडे, गंगाराम जमनानी, योगेश वर्मा, उत्तर मुंबई भाजपा की प्रचार प्रमुख नीलाबेन सोनी, सभी पूर्व नगरसेवकों सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में कृष्ण प्रेमी नागरिक उपस्थित थे.
पिछले दो वर्षों में श्रीमद्भगवद्गीता प्रचार समिति एवं पोइसर जिमखाना के संयुक्त तत्वावधान में इस्कॉन जुहू संस्थान के माध्यम से श्रीमद्भगवद्गीता का अध्ययन हजारों परिवारों तक पहुंच चुका है.
ADVERTISEMENT