ईद के मौके पर बांद्रा रेलवे स्टेशन का नजारा बेहद अनोखा था. Pic/Anurag Ahire
इस महत्वपूर्ण दिन पर बांद्रा रेलवे स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ नमाज अदा करती दिखी.
ईद-उल-फितर इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के 10वें महीने शव्वाल के पहले दिन मनाया जाता है.
इस दिन मुस्लिम समुदाय नमाज पढ़कर पूरे विश्व में शांति और अमन की दुआ करते है.
बुधवार शाम भारत में ईद के चांद का दीदार हुआ. लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी.
हर साल रमजान का आखिरी रोजा खत्म होने के बाद ईद का त्योहार आता है.
ईद-उल-फितर का त्योहार, जिसे, मीठी ईद और ईद-अल-फितर के नाम से भी जाना जाता है.
ADVERTISEMENT