नृत्यगुरु उमा डोगरा के साथ मनाएं `आजादी का अमृत महोत्सव`
सामवेद सोसाइटी फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव को समर्थन देते हुए प्रोडक्शन जननी जन्म भूमि महोत्सव डांस शो करने जा रही है.
यह कार्यक्रम कथक की भारतीय प्रतिपादक, नृत्यगुरु उमा डोगरा के निर्देशन में होना है.
इस डांस शो में नृत्यकार वैभव आरेकर का ग्रुप-भरतनाट्यम, झेलम परांजपे ओडिसी नृत्यांगना और कथक की प्रतिपादक, नृत्यगुरु उमा डोगरा जो सामवेद सोसायटी की स्थापक हैं, अपने शिष्यों के साथ नृत्य प्रस्तुति करेंगे.
ये कार्यक्रम गुरुवार 23 नवंबर को शाम 7 बजे स्वतंत्रवीर सावरकर हॉल, दादर शिवाजी पार्क में होना है. (फोटोज में वैभव आरेकर अपने ग्रुप के साथ)
कार्यक्रम में सभी के लिए निशुल्क प्रवेश है. आप बिना किसी शुल्क या पास के इस कार्यक्रम के साक्षी बन सकते हैं. यह एक खास निमंत्रण है, सामवेद सोसायटी की ओर से सभी कला रसिकों के लिए.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुरु श्रीमती पद्मा शर्मा, पद्मश्री अनूप जलोटा और डॉ प्रकाश खंडगे होंगे.
ADVERTISEMENT