Updated on: 03 April, 2025 02:09 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
पुलिस के अनुसार, ड्रोन और अन्य ऐसी उड़ान गतिविधियों की अनुमति केवल पुलिस की हवाई निगरानी या डीसीपी (ऑपरेशन) की विशेष स्वीकृति से ही दी जा सकेगी.
Representational Image
मुंबई पुलिस ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. किसी भी संभावित तोड़फोड़ की कोशिश को रोकने के उद्देश्य से, पुलिस ने एक महीने की अवधि के लिए ड्रोन, रिमोट-नियंत्रित माइक्रोलाइट विमान, पैराग्लाइडर और हॉट एयर बैलून उड़ाने पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है. यह आदेश 4 अप्रैल से 5 मई तक प्रभावी रहेगा और इसे भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत जारी किया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मुंबई पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि आतंकवादी और असामाजिक तत्व वीवीआईपी को निशाना बनाने, लोगों की जान जोखिम में डालने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के इरादे से इन उड़ने वाली वस्तुओं का दुरुपयोग कर सकते हैं. ऐसी किसी भी आशंका को देखते हुए उड़ने वाले उपकरणों पर प्रतिबंध आवश्यक हो गया है.
पुलिस के अनुसार, ड्रोन और अन्य ऐसी उड़ान गतिविधियों की अनुमति केवल पुलिस की हवाई निगरानी या डीसीपी (ऑपरेशन) की विशेष स्वीकृति से ही दी जा सकेगी. इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी, जो किसी वैध आदेश की अवहेलना से संबंधित है.
इसी बीच, मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई में अंधेरी इलाके से पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इन लोगों के पास से सात पिस्तौल और 21 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. प्रारंभिक जांच में यह संदेह जताया गया है कि इनका निशाना कोई सेलिब्रिटी हो सकता है.
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान विकाश ठाकुर उर्फ विक्की, सुमितकुमार दिलावर, श्रेयस यादव, देवेंद्र सक्सेना और विवेक गुप्ता के रूप में हुई है. ये सभी आरोपी राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. पुलिस का कहना है कि सुमितकुमार और विकाश पहले से ही हिस्ट्रीशीटर हैं और उन पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस गिरोह के इरादों की गहराई से जांच की जा रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. विशेष सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने शनिवार को इन्हें हिरासत में लिया था. पुलिस अब इनके मोबाइल रिकॉर्ड, नेटवर्क और संभावित टारगेट की जांच में जुटी हुई है.
मुंबई जैसे शहर में इस प्रकार की गतिविधियाँ गंभीर चिंता का विषय हैं और इसी को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और भी सख्त करने का फैसला लिया है.
(With inputs from PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT