Updated on: 19 March, 2024 10:04 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
महाड़ सत्याग्रह की 97वीं वर्षगांठ पर शाम को महाड़ चवदार तालाब से डॉ. बाबासाहब अंबेडकर की प्रतिमा की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. उसके बाद शाम 6 बजे उनकी अध्यक्षता में सार्वजनिक अभिनंदन सभा का आयोजन किया गया.
बैठक का नेतृत्व केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले करेंगे.
डॉ. बाबासाहब अंबेडकर द्वारा 20 मार्च 1927 को चवदार तालाब, महाड में किये गये क्रांतिकारी ऐतिहासिक सत्याग्रह की 97वीं वर्षगांठ कल मनाई जायेगी. 20 मार्च 2024 को रिपब्लिकन पार्टी रायगढ़ जिले की ओर से महाड के क्रांतिभूमि में चवदार 6 तालाब के पास क्रांतिस्तंभ के पास एक सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक का नेतृत्व केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले करेंगे. इस अवसर पर विधायक भरतशेठ गोगवले और रिपाई के रायगढ़ जिला अध्यक्ष नरेंद्र गायकवाड़ उपस्थित रहेंगे. साथ ही रिपाई के नवनियुक्त कोंकण क्षेत्र अध्यक्ष प्रकाश मोरे और रिपाई के मुंबई क्षेत्र अध्यक्ष सिद्धार्थ कसारे भी उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा सुमित मोरे, सुशांत भी उपस्थित रहेंगे। सकपाल, केशव हाटे, प्रमोद महादिक, एम.डी. कांबले, सुदास मोरे, महाड तालुका अध्यक्ष मोहन खाम्बे, लक्ष्मण जाधव, प्रभाकर जाधव, नितेश हाटे, अशोक मोहिते, सिद्धार्थ सकपाल, मनीष मोरे, शेट्टे, नरेश साल्वी, शंकर मोरे, जयराज जाधव, प्रमोद शिर्के, नवनाथ लोकरे, भिवा शिंदे, धनराज पवार और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ऐतिहासिक महाड़ सत्याग्रह के अवसर पर महाड़ क्रांतिस्तंभ के निकट सार्वजनिक अभिनंदन सभा आयोजित करने की परंपरा 50 वर्ष पूर्व रामदास अठावले ने भारतीय दलित पैंथर्स और रायगढ़ जिले के तत्कालीन वरिष्ठ पैंथर स्वर्गीय एम.एस. जाधव (टुडिल) के माध्यम से शुरू की थी. तब से रिपेन के महाड तालुका के अध्यक्ष रामदास अठावले मोहन खांबे ने बताया कि रिपेन के नेतृत्व में महाड क्रांतिस्तंभ के पास एक सार्वजनिक स्वागत सभा का आयोजन किया जाता है.
मुंबई सेंट्रल रेल्वे टर्मिनस ला महामानव डॉ.बाबासाहेब आंबेडकरांचे नाव देण्याची रिपब्लिकन पक्षाची मागणी आहे. याबाबत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी राज्य सरकार चा प्रस्ताव रेल्वे मंत्र्यांना पाठवण्याचा निर्णय आजच्या बैठकीत घ्यावा.@mieknathshinde @AshwiniVaishnaw @raosahebdanve pic.twitter.com/orYwPUVW2s
— Dr.Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) March 12, 2024
महाड़ सत्याग्रह की 97वीं वर्षगांठ पर शाम को महाड़ चवदार तालाब से डॉ. बाबासाहब अंबेडकर की प्रतिमा की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. उसके बाद शाम 6 बजे उनकी अध्यक्षता में सार्वजनिक अभिनंदन सभा का आयोजन किया गया. इस बैठक में आरआईपी के रायगढ़ जिला अध्यक्ष नरेंद्र गायकवाड़, रामदास अठावले और उनकी पत्नी सीमा अठावले उपस्थित रहेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT