Updated on: 07 December, 2023 06:56 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने इन एसी लोकल ट्रेन का विरोध किया था. उन्होंने एसी लोकल ट्रेन को पूरी तरह से हटाने की वकालत की थी.
छह महीने में मुंबई के एसी ट्रेनों में बढ़ी भीड़
Mumbai AC Local Train: मुंबई में अपनी शुरुआत के छह साल बाद अब एसी लोकल ट्रेनें यात्रियों की संख्या बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. पश्चिम रेलवे में एसी लोकल ट्रेनें में सफर करने वाली यात्रियों की संख्या में 82.44 प्रतिशत तो वहीं मध्य रेलवे में 50.48 प्रतिशत वृद्धि देखने को मिली है. खास बात यह भी है कि यात्रियों की संख्या जिस तरह से बढ़ रही है जो इन ट्रेनों की बढ़ती मांग को दर्शाता है। इस समय पश्चिम रेलवे में 96 सेवाएं और पांच सीआर पर संचालित होती हैं, जो प्रतिदिन 66 सेवाएं देती हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने बार बात करते हुए कहा, “डब्ल्यूआर एसी उपनगरीय ट्रेन ने अप्रैल से नवंबर 2023 तक 2.39 करोड़ यात्रियों को एक जगह से दूसरे जगह ले जाया गया है. जबकि पिछले साल इसी अवधि में 1.31 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की थी। ताजा आंकड़ों पर ध्यान देतो पिछले साल के मुकाबले 60 करोड़ रुपये से लेकर 111.25 करोड़ रुपये हो गया. मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने ज्यादा जानकारी देते हुए कहा, `सीआर एसी उपनगरीय ट्रेन ने अप्रैल से नवंबर 2023 तक 1.31 करोड़ यात्रियों को सेवा दी, जो पिछले साल की इसी अवधि में 87.61 लाख थी। एसी लोकल ट्रेन की कमाई 39.43 करोड़ रुपये से बढ़कर 60.23 करोड़ रुपये हो गई है.
आपको बता दें, मुंबई में पहली एसी लोकल ट्रेन 25 दिसंबर, 2017 से शुरू हुई थी. यह सबसे पहले पश्चिम रेलवे पर दौड़ी थी. इस समय मुंबई में 14 एसी लोकल ट्रेनें हैं, जिनमें से 12 भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) की इलेक्ट्रिक्स के साथ, एक डिटेचेबल ट्रेन मेधा सर्वो ड्राइव्स के साथ और एक अन्य वॉकथ्रू ट्रेन भी मेधा सर्वो ड्राइव्स से सुसज्जित है. अगस्त 2022 में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने इन एसी लोकल ट्रेन का विरोध किया था. उन्होंने एसी लोकल ट्रेन को पूरी तरह से हटाने की वकालत की थी, इसके साथ उन्होंने कामकाजी वर्ग के यात्रियों के लिए नियमित सेवाओं की बहाली की वकालत की थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT