मौका ओणम सेलिब्रेशन का था जब अदाकारा मोना सिंह अपने परिवार के साथ दिखाई दी. (Mona Singh/ instagram)
बता दें, मोना का जन्म एक सिख परिवार में चंडीगढ़ में हुआ है. वहीँ उनके पति श्याम गोपालन साउथ फैमेली से आते है.
वहीं वजह है कि मोना सिंह अपने पति श्याम गोपालन संग ओणम फेस्टिवल सेलिब्रेट करती दिखाई दी.
मोना ने 27 दिसंबर, 2019 को श्याम गोपालन से धूमधाम से शादी की थी. कपल की वेडिंग फोटोज उनके फैंस ने काफी पसंद भी की थी.
जहां मोना की ये पहली शादी थी वहीं श्याम गोपालन की ये दूसरी शादी थी.
`जस्सी जैसी कोई नहीं` से पॉपुलर हुई मोना सिंह ने अपने एक्टिंग करियर में कई बेहतरीन टीवी शो और फिल्मों में काम किया हैं. उनके अभिनय की हमेशा से ही दर्शकों ने वाहवाही की हैं. वेब सीरीज में भी मोना कई बेहतरीन काम करती नजर आई.
ADVERTISEMENT