तस्वीरों में कैटरीना और विक्की के साथ उनकी पूरी फैमिली नजर आ रही है.
होली सेलिब्रेशन में कैटरीना की सास वीणा कौशल, ससुर श्याम कौशल, देवर सनी कौशल और बहन इसाबेल कैफ शामिल होते दिखाई दिए. परिवार के सभी सदस्य व्हाइट आउटफिट पहने हुए हैं, जो रंगों के साथ मिलकर और भी खूबसूरत नजर आ रहे हैं.
कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इन तस्वीरों के साथ कैप्शन दिया है, `हमारी तरफ से आप सबको हैप्पी होली.` इस कैप्शन पर उनके फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
फोटोज में कैटरीना और विक्की एक-दूसरे को रंग लगाते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
वहीं, सनी कौशल और इसाबेल कैफ की मस्ती भरी तस्वीरें भी फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.
परिवार का ये कलरफुल सेलिब्रेशन देखकर सोशल मीडिया पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.
यूजर्स इसे बॉलीवुड की परफेक्ट फैमिली बता रहे हैं. कई फैंस ने कैटरीना और विक्की की जोड़ी की जमकर तारीफ भी की है.
ट्रेंडिंग तस्वीरों को देखकर साफ पता चलता है कि शादी के बाद विक्की और कैटरीना का परिवार के साथ ये पहला होली सेलिब्रेशन बेहद खास रहा है. इससे पहले भी ये कपल सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों के जरिए लगातार फैंस का दिल जीतते रहे हैं.
इन वायरल तस्वीरों के चलते विक्की और कैटरीना की जोड़ी एक बार फिर से ट्रेंड में बनी हुई है और फैंस को उनका ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है.
ADVERTISEMENT