Updated on: 28 May, 2024 07:05 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
तभी तो देश की युवाओं के लिए पहली बार एक अनोखे सिंगल म्यूजिक वीडियो के जरिये संग्राम सिंह दिखाएंगे अपनी ऐसी झलक जो नए जवानों को काफी कुछ सिखाएगा.
संग्राम सिंह
खेल जगत को अपने पहलवानी दबंगई से चौकाने वाले रेसलर संग्राम सिंह,अपनी शख्सियत को हर अंदाज में बखूबी पेश करना ,अच्छी तरह से जानते हैं. रेसलिंग में उनका कोई हाथ नही पकड़ सकता तो वही योग और आध्यात्म से उनका जुड़ाव बेजोड़ हैं. तभी तो देश की युवाओं के लिए पहली बार एक अनोखे सिंगल म्यूजिक वीडियो के जरिये संग्राम सिंह दिखाएंगे अपनी ऐसी झलक जो नए जवानों को काफी कुछ सिखाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
हाल ही में संग्राम सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर अपने इस गाने की पहली झलक की तस्वीर शेयर की है. जो अपने आप मे काफी कुछ कहती हैं. संग्राम सिंह कहते हैं कि ,"ये गाना नए बच्चो को उनके कैरियर के लिए इंस्पायर करेगा. इस गाने की खासियत हैं कि इसे 22 साल के बच्चे ने लिखा हैं और गाया भी हैं. मुझे बहुत खुशी हैं कि मैं इस गाने का हिस्सा बन पाया".
View this post on Instagram
आपको बता दे कि महेश भट्ट के साथ संग्राम सिंह एक इंटरनॅशनल गाने में काम कर चुके हैं. इसके अलावा ओम पुरी और जिमी शेरगिल की फ़िल्म युवा में भी उनका एक किरदार था. डायरेक्टर श्याम बेनेगल के साथ भी संग्राम सिंग एक बायोपिक करनेवाले थे लेकिन कुछ कारणों से बात आगे नही बड़ी. बहुत ही जल्द संग्राम सिंह सीरीज भी भी दिखाई देंगे.
संग्राम सिंह बहुत ही जल्द फ़िल्म ` उड़ान जिंदगी की` मेंभी दिखाई देनेवाले हैं . ये फ़िल्म उनकी कमर्शियल सोलो फ़िल्म हैं जहाँ वो 25 साल के युवा पहलवान का रोल अदा कर रहे है. फ़िल्म रेस्लिंग बैकग्राउंड पर आधारित एक बाप और बेटे के बीच की भावनात्मक कहानी हैं जो आजकी युवा पीढ़ी को इंस्पायर करेगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT