Updated on: 04 July, 2025 11:37 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
9 भारतीय शहरों में ऐतिहासिक लॉन्च के बाद अब ‘रामायण’ न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर छा जाने को तैयार है.
Ramayana Movie
रामायण ने पूरी दुनिया में धूम मचा दी है. कल देश के 9 शहरों में जोरदार शुरुआत के बाद अब ये कहानी विदेश पहुंच गई है. अमेरिका के न्यूयॉर्क में मशहूर टाइम्स स्क्वायर पर इसका शानदार लॉन्च हुआ. दो महाद्वीपों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए रामायण ने भारतीय सिनेमा को नए मुकाम पर पहुंचा दिया है. इतनी बड़ी तैयारी और भव्यता पहले किसी फिल्म में नहीं देखी गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रामायण सिर्फ एक फिल्म नहीं है, ये एक ग्लोबल इवेंट है जो भारतीय कहानी पर आधारित और दुनिया के टॉप टैलेंट के साथ मिलकर बनाई गई है. इसे नमित मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है, जो 8 बार ऑस्कर जीत चुके हैं और दून, ओपनहाइमर और इंटरस्टेलर जैसी हॉलीवुड फिल्मों के पीछे की बड़ी ताकत रहे हैं.
ऑस्कर विजेता हांस ज़िमर (जो इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं) से लेकर ए.आर. रहमान तक, मैड मैक्स: फ्यूरी रोड के स्टंट डायरेक्टर गाय नॉरिस से लेकर दुनिया भर की इंटरनेशनल टीम तक, रामायण में भारत की सबसे बड़ी महागाथा को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर पेश करने के लिए एक ड्रीम टीम एक साथ आई है.
कल, 3 जुलाई को भारत के 9 शहरों मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे, अहमदाबाद और कोच्चि में एक साथ रामायण: द इंट्रोडक्शन का अनोखा लॉन्च हुआ. अब बारी है दुनिया की. कल से न्यूयॉर्क का टाइम्स स्क्वायर रामायण की रोशनी में नहाएगा, 3 जुलाई से 10 जुलाई तक, इस ऐतिहासिक फिल्म की पहली झलक दुनिया के सबसे मशहूर डिजिटल बिलबोर्ड्स में से एक पर दिखेगी.
रणबीर कपूर भगवान राम के रूप में, साई पल्लवी सीता के रूप में, यश रावण के किरदार में, सनी देओल हनुमान के रूप में और रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका में नजर आएंगे. रामायण अब तक का सबसे बड़ा इंडियन सिनेमैटिक इवेंट बनने जा रहा है.
नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही रामायण को नमित मल्होत्रा की प्राइम फोकस स्टूडियोज और 8 बार ऑस्कर जीत चुके वीएफएक्स स्टूडियो DNEG और यश की मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया जा रहा है. यह फिल्म IMAX के लिए शूट की जा रही है और दुनियाभर में इसका पहला पार्ट दिवाली 2026 में और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में रिलीज होगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT