Updated on: 21 February, 2024 03:00 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर माता पिता बन गए हैं. इस बात की जानकारी खुद अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, "बहुत ख़ुशी के साथ हम बता रहे हैं कि 15 फरवरी को हमने बेबी बॉय अकाय को वेलकम किया.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की गुड न्यूज पर एबी डिविलियर्स की फैंस ले रहे चुटकी
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर माता पिता बन गए हैं. इस बात की जानकारी खुद अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, "बहुत ख़ुशी के साथ हम बता रहे हैं कि 15 फरवरी को हमने बेबी बॉय अकाय #Akaay को वेलकम किया. वामिका का छोटा भाई इस दुनिया में आ गया है". एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "हमें आपकी दुआ और आशीर्वाद चाहिए. हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि हमारी निजता का ध्यान रखें".
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस पोस्ट पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के फैंस ने प्यार की बौछार कर दी है. वहीं, कुछ फैंस विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की चुटकी भी ले रहे हैं.
इस बीच कुछ फैंस को एबी डी विलियर्स भी याद आ रहे हैं, जिन्होंने अनुष्का की प्रैगनेन्सी का खुलासा किया था. हालांकि बाद में उन्होंने माफी भी मांगी और कहा कि उनसे गलती हुई अनुष्का प्रैग्नेंट नहीं है. इस बात को याद करते हउए फैंस ने कहा कि बेचारे एबी डी विलियर्स से खामखा माफी मंगवा दी.
View this post on Instagram
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को बॉलीवुड सेलेब्स ने भी बधाई दी है. इस पोस्ट पर मीरा राजपूत ने लिखा बधाई हो. सोनाली बेंद्रे ने लिखा, "बधाई हो अनुष्का और विराट. बेबी अकाय को ढेर सारा प्यार". आयुष्मान खुराना ने लिखा, "दिल से आप दोनों को बधाई". गुल पनाग ने लिखा, "बधाई. ढेर सारा प्यार और ब्लेसिंग". रणवीर सिंह ने नजर ना लगने वाली इमोजी और दिल कमेंट किया.
आपको बता दें विराट कोहली ने इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच की सीरीज मिस की. इसको लेकर एबी डी विलियर्स ने कहा अनुष्का के प्रैगनेंट होने की बात कही थी. ये जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की थी. इसके बाद एक एबी ने फैंस से माफी मांगी और बोला कि मुझे गलत फेहमी हो गई थी. अनुष्का प्रैगनेंट नहीं है. सीरीज में शामिल न होना विराट का निजी कारण है. दरअसल, कपल ने इस गुड न्यूज को काफी पर्सनल रखा था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT