Updated on: 16 February, 2024 05:17 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
टीम इंडिया के अनुभवी क्रिकेटर और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं. इस रिकॉर्ड को हासिल करने वाले अश्विन दूसरे क्रिकेटर हैं. इससे पहले पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने यह उपलब्धि हासिल की थी.
रविचंद्रन अश्विन (तस्वीर: एएफपी)
टीम इंडिया के अनुभवी क्रिकेटर और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं. इस रिकॉर्ड को हासिल करने वाले अश्विन दूसरे क्रिकेटर हैं. इससे पहले पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने यह उपलब्धि हासिल की थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बात करें विश्व रिकॉर्ड की तो रविचंद्रन अश्विन से पहले 8 गेंदबाज 500 विकेट का आंकड़ा पार कर चुके हैं. इस मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन सबसे पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के बाद शेन वॉर्न ने 145 मैचों में 708 विकेट अपने खाते में दर्ज किए हैं. वहीं, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने 185 मैचों में 696 विकेट अपने खाते में दर्ज किए हैं.
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले क्रिकेट अनिल कुंबले हैं. उन्होंने 132 मैचों में 619 विकेट अपने खाते में दर्ज किए हैं. इसके अलावा 600 के आंकड़े तक पहुंचने वाले क्रिकेटर इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड हैं. उन्होंने 167 मैचों में 604 विकेट अपने खाते में दर्ज किए हैं.
???? ???????? ??????! ? ?
— BCCI (@BCCI) February 16, 2024
Take A Bow, R Ashwin ? ?
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @ashwinravi99 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XOAfL0lYmA
अपने इस रिकॉर्ड को पाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने सबसे कम मैचों में 500 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने इस मामले में शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा को भी पीछे छोड़ दिया है. रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर के 98वें टेस्ट मैच में 500 विकेट अपने नाम किए हैं.
रविचंद्रन अश्विन के अलावा इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने टेस्ट मैच में अपना 11वां शतक पूरा किया है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा 131 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके साथ ही अपने करियर में उन्होंने एक और मुकाम हासिल कर लिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT