Updated on: 23 February, 2024 04:27 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है इसके लिए चौथा मुकाबला रांची में होना है. JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी.
विकेट गिरने का जश्न मनाते बेन स्टोक्स (तस्वीर: एएफपी)
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है इसके लिए चौथा मुकाबला रांची में होना है. JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने भी डेब्यू किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में से 2 मैच अपने नाम कर चुकी है. टीम इंडिया के पाले एक मैच आया है. रांची में खेले जा रहे इस मैच को टीम इंडिया अपने नाम करने की कोशिश करेगी.
इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाए हैं. जो रूट और ओली रोबिनसन खेल रहे हैं. जो रूट ने 13 पारियों बाद टेस्ट में शतक लगाया. मैच के दौरान बेन स्टोक्स 47 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बन गए. एक-एक विकेट रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को मिला. जो रूट ने आज अपना 31वां टेस्ट शतक पूरा किया है. 112 पर 5वां विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड को 200 रन के पार पहुंच गया.
आपको बता दें कि इस मैच से जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया है. आकाश दीप टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले भारत के 313वें खिलाड़ी के रूप में डेब्यू किया है. आज शुरु हुए मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी.
कुछ ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.
इंग्लैंड - बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिनसन, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT